विज्ञापन

केरल : वन कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में विधायक अनवर गिरफ्तार

अनवर पर आरोप है कि उन्होंने उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले में हाथी के हमले में एक आदिवासी की मौत के विरोध में वन कार्यालय में तोड़फोड़ की.

केरल : वन कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में विधायक अनवर गिरफ्तार
मलप्पुरम:

केरल के मलप्पुरम में जिला वन कार्यालय (डीएफओ) में तोड़फोड़ करने के आरोप में निलम्बूर के विधायक पीवी अनवर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी. अनवर पर आरोप है कि उन्होंने उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले में हाथी के हमले में एक आदिवासी की मौत के विरोध में वन कार्यालय में तोड़फोड़ की. इससे पहले, निर्दलीय विधायक अनवर ने आदिवासी मणि की मौत को लेकर राज्य सरकार और वन विभाग की आलोचना की थी. मणि को शनिवार शाम एक जंगली हाथी ने कुचल दिया था.

पुलिस के अनुसार, विधायक के नेतृत्व वाले ‘डेमोक्रेटिक मूवमेंट ऑफ केरल' (डीएमके) के कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि वन कर्मियों ने क्षेत्र में मानव-पशु संघर्ष का समाधान निकालने में लापरवाही बरती है.

पुलिस के मुताबिक, करीब 10 कार्यकर्ताओं ने उत्तर डीएफओ कार्यालय में जबरन घुसकर वहां तोड़फोड़ की. निलम्बूर पुलिस ने इस घटना को लेकर अनवर और 10 अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com