केरल के आबकारी मंत्री के. बाबू (फाइल फोटो)
कोच्चि:
केरल के आबकारी मंत्री के. बाबू ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री ओमन चांडी को सौंप दिया। उनका इस्तीफा एक स्थानीय अदालत के उस आदेश के बाद आया, जिसमें 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है।
बाबू के खिलाफ शिकायत बीजू रमेश ने दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि बाबू ने रिश्वत लेकर बार चलाने की अनुमति दी थी। सतर्कता विभाग ने इस संबंध में सत्यता रिपोर्ट दायर करने के लिए एक माह का समय मांगा था, जिसके बाद त्रिशूर की सतर्कता अदालत ने बाबू के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया।
बाबू के खिलाफ शिकायत बीजू रमेश ने दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि बाबू ने रिश्वत लेकर बार चलाने की अनुमति दी थी। सतर्कता विभाग ने इस संबंध में सत्यता रिपोर्ट दायर करने के लिए एक माह का समय मांगा था, जिसके बाद त्रिशूर की सतर्कता अदालत ने बाबू के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केरल के आबकारी मंत्री, के. बाबू, के. बाबू का इस्तीफा, ओमन चांडी, रिश्वत लेने का आरोप, Kerala Excise Minister, K Babu, Accused Of Demanding Bribe, Oommen Chandy, K Babu Resignation