केरल: मुर्गे के बाड़े में घंटों फंसा रहा तेंदुआ, सदमे की वजह से हुई मौत

एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने बताया कि हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक जानवर की मौत सदमे के कारण हुई. चोटें इतनी गंभीर नहीं थीं या कुछ भी ऐसा संदिग्ध नहीं था.

केरल: मुर्गे के बाड़े में घंटों फंसा रहा तेंदुआ, सदमे की वजह से हुई मौत

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

केरल जिले के मनारक्कड़ में रविवार को मुर्गे के बाड़े में छह घंटे तक फंसे रहने के कारण एक तेंदुए की मौत हो गई. वन अधिकारियों के अनुसार तेंदुए की सदमे की वजह से मौत हुई. अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ कई घंटे तक पिंजरे में फंसा रहा और सदमे से मर गया. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह बाड़े से खुद को निकालने की कोशिश में तेंदुए को मामूली चोटें भी आई थी.

जिले के एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने बताया कि हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक जानवर की मौत सदमे के कारण हुई. चोटें इतनी गंभीर नहीं थीं या कुछ भी ऐसा संदिग्ध नहीं था.

उन्होंने बताया कि तेंदुआ मेक्कलापाडा के पास एक घर में मुर्गों के बाड़े में फंस गया था जिसके बाद घर के मालिक ने बाड़े को बाहर से बंद कर दिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वन अधिकारी जानवर को पकड़ने के लिए सुबह पहुंचे और उसे बेहोश करने के लिए तैयार थे, लेकिन सुबह सात बजे के आसपास उन्होंने उसे मृत पाया.