विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2022

केरल : दो बसों की टक्कर में नौ लोगों की मौत, 40 जख्मी

दुर्घटना के समय बस में एर्नाकुलम में मार बेसिल के विद्यानिकेतन स्कूल के 42 छात्र और पांच शिक्षक सवार थे.

केरल : दो बसों की टक्कर में नौ लोगों की मौत, 40 जख्मी
अलाथुर और वडाकनचेरी से दमकल की टुकड़ियां मौके पर गयी और बचाव अभियान चलाया गया.
पलक्कड़:

केरल में वडक्कनचेरी के निकट मंगलम में गुरूवार तड़के एक पर्यटक बस और सरकारी केएसआरटीसी बस टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गयी और 40 अन्य घायल हो गये है. 

पलक्कड़ जिले के मंगलम में रात 12.05 बजे कोट्टाराक्कारा से कोयंबटूर जा रही बस को एक पर्यटक बस ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बस दलदल में गिर गई. इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए.

दुर्घटना के समय बस में एर्नाकुलम में मार बेसिल के विद्यानिकेतन स्कूल के 42 छात्र और पांच शिक्षक सवार थे.

सभी घायलों को पलक्कड़ जिला अस्पताल, त्रिशूर मेडिकल कॉलेज, अलाथुर तालुक अस्पताल और वडक्कनचेरी के एक निजी अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जिसमें 10 की हालत गंभीर बतायी गई है.

अलाथुर और वडाकनचेरी से दमकल की टुकड़ियां मौके पर गयी और बचाव अभियान चलाया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: