विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2018

केरल: ONGC के जहाज में धमाका, पांच लोगों की मौत

केरल के कोचीन शिपयार्ड में हुए धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा मंगलवार सुबह कोचीन शिपयार्ड में हुआ है.

केरल: ONGC के जहाज में धमाका, पांच लोगों की मौत
कोचीन के शिपयार्ड में धमाका
नई दिल्ली: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) के परिसर में मरम्मत के दौरान एक जहाज में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा मंगलवार सुबह कोचीन शिपयार्ड में हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस जहाज में धमाका हुआ है वह ओएनजीसी का है. 

यमन में आत्मघाती कार बम धमाके में 15 सैनिकों की मौत  

सीएसएल के एक प्रवक्ता ने बताया कि पोत के अंदर फंसे 11 लोगों को बचा लिया गया और शहर के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया. पोत में फंसे दो अन्य लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, जहाज को रिपेयरिंग के लिए लाया गया था और इस दौरान उसमें आग लग गई.

घायलों को स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोग जहाज के अंदर फंसे हुए हैं और उनके निकाले के लिए बचाव अभियान जारी है लेकिन धुंए के चलते काफी दिक्‍कत आ रही है. 

घटना की जानकारी मिलने के बाद कई फायर की गाड़िया घटना स्‍थल पर पहुंच गई.

VIDEO: कोचीन शिपयार्ड में धमाका, 5 की मौत
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com