विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2020

केरल की मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ी गई बकरीद की नमाज, देखें VIDEO

केरल (Kerala) में आज ईद उल अजाह (Eid Ul Adha) यानी की बकरीद (Bakreed) का त्योहार मनाया जा रहा है.

केरल की मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ी गई बकरीद की नमाज, देखें VIDEO
केरल के मुख्यमंत्री ने मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अनुमति दी थी
तिरुवनन्तपुरम:

केरल (Kerala) में आज ईद उल अजाह (Eid Ul Adha) यानी की बकरीद (Bakreed) का त्योहार मनाया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को केरल में मुख्यमंत्री पिनराई विजय़न (Pinrai Vijyan) ने मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अनुमति दे दी थी. CM के आदेश के अनुसार केरल की मस्जिदों में बकरीद (Bakreed) की नमाज अदा की जा सकेगी लेकिन Covid-19 के दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा. सिमित संख्या में लोग ही एक बार में नमाज पढ़ सकते हैं. जिसके बाद आज तिरुवनंतपुरम में मुस्लिम धर्म से जुड़े लोग सोशल डिस्टेंगिस के साथ मस्जिद में नमाज अदा करते हुए दिखाई दिए. 

महाराष्ट्र में बकरीद के नियमों को लेकर मुस्लिम समुदाय नाराज़, कांग्रेस नेता ने भी उठाए सवाल

कोरोना महामारी के चलते इस बार बकरीद का त्योहार पूरे विश्व में अलग तरीके से मनाया जा रहा है. बकरीद (Bakreed) इस साल देश के कई हिस्सों में आज मनाई जा रही है तो कई भागों में इसे कल यानी 1 अगस्त को मनाया जाएगा. इस्लामिंक कैलेंडर (Islamic Calendar) के अनुसार 12वें महीने की 10 तारीख को बकरीद मनाई जाती है. हालांकि, सउदी अरब में आज (31 जुलाई को) ही बकरीद मनाई जा रही है. बकरीद, रमजान (Ramadan) के पवित्र महीने के खत्म होने के लगभग 70 दिनों के बाद मनाई जाती है. बता दें, बकरीद पर कुर्बानी दी जाती है और मीठी ईद के बाद यह इस्लाम धर्म का प्रमुख त्योहार होता है. 

मुंबई में बकरीद से पहले ऑनलाइन सजा बकरों का बाज़ार, कोई खुश; तो कोई नाराज

बता दें कि इस्लाम में बकरीद का विशेष महत्व होता है. इस्लामिक धर्म की मान्यता के अनुसार हजरत इब्राहिम ने अपने बेटे हजरत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा की राह में कुर्बान किया था. तब खुदा ने उनके जज्बे को देखकर उनके बेटे को जीवन दान दिया था. इस पर्व को हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में ही मनाया जाता है. इसके बाद अल्लाह के हुक्म के साथ इंसानों की जगह जानवरों की कुर्बानी देने का इस्लामिक कानून शुरू किया गया. 
 

Video: देश प्रदेश : लॉकडाउन के दिन मनेगी बकरीद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
हरियाणा Exit Poll: क्या कांग्रेस की WIN में है विनेश फैक्टर?
केरल की मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ी गई बकरीद की नमाज, देखें VIDEO
5100 रुपये नेग नहीं दिया तो 40 मिनट तक बच्चे को मेज पर रखा, नवजात की मौत के बाद नर्स सस्पेंड
Next Article
5100 रुपये नेग नहीं दिया तो 40 मिनट तक बच्चे को मेज पर रखा, नवजात की मौत के बाद नर्स सस्पेंड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com