पूरी दुनिया में क्रिसमस (Christmas) का त्योहार मनाया जा रहा है. जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल सांता क्लॉज़ के अवतार में दिखे. आम आदमी पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसे लेकर एक वीडियो जारी किया गया है. केजरीवाल सैंटा क्लॉस के रूप में महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना बांटते नज़र आ रहे हैं.
Delhi's own Santa delivering gifts year-round ✨ #MerryChristmas pic.twitter.com/km2IOdAPoQ
— AAP (@AamAadmiParty) December 25, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी और उनकी सुख-समृद्धि की कामना की. प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं.''उन्होंने लिखा, ‘‘प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाएं सभी को शांति और समृद्धि का मार्ग दिखाएं.'प्रधानमंत्री ने सोमवार को नयी दिल्ली में कैथलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में हिस्सा लिया था। उन्होंने इस कार्यक्रम से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया.
ये भी पढ़ें-:
'वे बौखला गए हैं...' : महिला सम्मान और संजीवनी योजना पर नोटिस को लेकर AAP ने दिया जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं