विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2022

'MCD में भी केजरीवाल', दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए AAP ने जारी किया थीम सॉन्ग

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए सभी दलों की तरफ से तैयारी तेज कर दी गयी है. आम आदमी पार्टी की तरफ से मंगलवार को चुनाव के लिए थीम सॉन्ग लॉन्च किया.

'MCD में भी केजरीवाल', दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए AAP ने जारी किया थीम सॉन्ग
नई दिल्ली:

दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए सभी दलों की तरफ से तैयारी तेज कर दी गयी है. आम आदमी पार्टी की तरफ से मंगलवार को चुनाव के लिए थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया. गाने के में कहा जा रहा है कि 'MCD में भी केजरीवाल, जनता की तैयारी है.केजरीवाल की बारी है... कूड़े के पर्वत को हटाना है... आप का इतना काम है कि बटन झाड़ू पर ही दबानी है..,भारी मतों से केजरीवाल को एमसीडी में भी जीताना है. ये हम सब की जिम्मेदारी है.' गाने के बोल लोकेश सिंह ने दिये हैं, संगीत सुशांत अस्थाना का है और इस गीत को दिलीप पांडेय ने गाया है.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह ''लोगों के प्रिय'' हैं और आरोप लगाया कि उन्हें मिल रहे इस प्यार से भाजपा परेशान है. दिल्ली नगर निगम और गुजरात विधानसभा के चुनाव से पहले भाजपा नेताओं ने "सबसे भ्रष्ट पार्टी" बताकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की तीखी आलोचना की थी. इसी पर अरविंद केजरीवाल प्रतिक्रिया दे रहे थे. 

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: