विज्ञापन

भरभराकर गिरा पहाड़... बद्रीनाथ हाईवे का ये वीडियो हिलाकर रख देगा

उत्तराखंड में बारिश-बाढ़ के साथ भूस्खलन का कहर जारी है. लगातार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जो रूह कंपा देने वाले होते हैं.

भरभराकर गिरा पहाड़... बद्रीनाथ हाईवे का ये वीडियो हिलाकर रख देगा
Badrinath Landslide video
  • चमोली जिले के अनीमठ इलाके में भारी बारिश के कारण पहाड़ का बड़ा हिस्सा बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर गिरा
  • उस वक्त हाईवे पर कोई वाहन नहीं था इसलिए किसी जानमाल का नुकसान होने से बचा गया
  • चमोली जिले में लगातार बारिश और भूस्खलन से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्से बंद हो गए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

उत्तराखंड में भारी बारिश और बाढ़ के बीच हाईवे पर पहाड़ टूट टूटकर गिर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो चमोली जिले से आया है, जहां बारिश और भूस्खलन के बीच पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूटकर सीधे बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर आकर गिरा, ये हादसा अनीमठ इलाके में हुआ, जिसमें देखा जा रहा है कि कैसे पहाड़ का बड़ा हिस्सा नीचे आकर गिरा. गनीमत रही कि उस वक्त वहां कोई वाहन नहीं था, वरना जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था. 

चमोली जिले में बारिश का ये कहर लगातार जारी है. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनीमठ के पास इससे भारी मलबा आ गया था. इससे सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी भयावह घटनाओं से दहशत पैदा हो रही है. प्रशासन का कहना है कि सभी जगहों पर सड़क से मलबा हटाने का कार्य जारी है.  जल्द सड़क यातायात ठीक कर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि चमोली में राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ भूस्खलन के कारण कई जगहों पर बंद है. नेशनल हाईवे में पागलनाला, भएरपानी, नंदप्रयाग, कमेडा (गौचर) में भी ऐसे ही भूस्खलन से मार्ग बाधित है. गौचर मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.नंदप्रयाग में हाईवे यातायात के लिए खुल गया है. कर्णप्रयाग-ग्वालदम भी मार्ग बगोली में भूस्खलन से ठप पड़ गया है. कपिरी खनखुल रूट भी भूस्खलन से बंद है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com