तेलंगाना के मुख्यमत्री के चंद्रशेखर राव ने मेक इंडिया को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज भी देश में बच्चे चीन में बने खिलौने से खेलते हैं. क्या यही मेक इन इंडिया है? उन्होंने कहा कि एनपीए के नाम पर आठ साल में लोगों की संपत्ति से 14 लाख करोड़ रुपये लुट चुकी है. अब बिजली व्यवस्था के निजीकरण की बात हो रही है. एलआईसी के निजीकरण की योजना है. एलआईसी में एजेंट मित्रों को मुट्ठी बंद करने वाले सैनिक होने की जरूरत है. सबका विकास करने की बात की जा रही है लेकिन विकास नहीं हो रहा है. उन्हें गरीब लोगों का कल्याण नहीं दिखता है. कृपया विचार करें. वे आंगनबाड़ियों के फंड में कटौती कर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे लगाते हैं. कितने दिन ये फर्जी नारे लगाए जाएंगे?
केसीआर ने कहा कि इस देश को बदलने की जरूरत है. अबतक देश में दस हजार उद्योग बंद हो गए हैं. पचास लाख नौकरियां चली गई हैं. दस हजार निवेशक देश छोड़कर जा रहे हैं, पुराने जा रहे हैं.. लेकिन कुछ नया नहीं आया है. नौजवानों, बुद्धिजीवियों और पढ़े-लिखे लोगों को सोचना चाहिए कि देश को क्या हो गया है. सीएम केसीआर ने सुझाव दिया कि हम सभी को सतर्क रहना चाहिए.
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने जगतियाल कलेक्टरेट कार्यालय का उद्घाटन किया और जगतियाल मेडिकल कालेज भवन निर्माण की आधारशिला रखी. उन्होने कहा कि तेलंगाना देश का एकमात्र राज्य है जो चौबीस घंटे फ्री बिजली देता है. तेलंगाना एकमात्र ऐसी सरकार है जो राज्य में उगाए गए पूरे अनाज को खरीदती है. कड़ी मेहनत के कारण ही तेलंगाना शीर्ष पर पहुंचा है. कोंडागट्टू में सौ करोड़ की लागत से भव्य मंदिर का निर्माण होगा. जबतक केसीआर हैं, किसानों के लिए रायथु बंधु व रायथु बीमा योजाएं जारी रहेगी. रायथु बंधु के तहत प्रत्येक किसान को दस हजार रूपए प्रति एकड़ प्रति वर्ष दिया जाता है.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं