विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2016

महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि पर 'कस्तूरबा स्मारिका केंद्र' का उद्घाटन

महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि पर 'कस्तूरबा स्मारिका केंद्र' का उद्घाटन
30 जनवरी 2016 को महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि है
नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 68वीं पुण्यतिथि के मौके पर शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू 'कस्तूरबा स्मारिका केंद्र' का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम राजघाट के पास पार्किंग स्थल पर किया जाएगा। इस स्मारिका में ऐसी वस्तुओं को देखा जा सकता है जिससे महात्मा गांधी के जीवन को और करीब से समझा जा सकता है। यही नहीं राजघाट समाधि के मुख्य द्वार और प्रैस गेट के पास सेक्योरिटी कंट्रोल रूम का उद्घाटन भी आज ही के दिन किया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि के मौके पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के ही दिन उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे पर आधारित पुस्तक के विमोचन के कार्यक्रम को विवाद शुरू हो गया है। गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने इस कार्यक्रम के सरकारी परिसर के इस्तेमाल का विरोध किया है। हालांकि गोवा सरकार ने विमोचन के लिए अपने परिसरों के इस्तेमाल की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी शाम की प्रार्थना में जा रहे थे जिस दौरान नाथूराम गोडसे ने अपनी पिस्टल से तीन गोलियां उनके सीने में उतार दी थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महात्मा गांधी, कस्तूरबा गांधी, नाथूराम गोडसे, Mahatma Gandhi, Kasturba Gandhi, Nathuram Godse