कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने सोमवार को शेखपोरा प्रवासी शिविर का दौरा किया, जहां प्रधानमंत्री पैकेज के तहत नौकरी पाने वाले कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandits) कर्मचारी इस महीने की शुरुआत में एक सरकारी कर्मचारी राहुल भट की हत्या का विरोध कर रहे थे. मनोज सिन्हा ने कश्मीरी पंडितों के साथ बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी शिकायतों को देखेंगे.