विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2022

'कश्मीरी पंडित सुरक्षित नहीं हैं', आतंकी हमले पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा

कश्मीर में आतंकी हमले में कश्मीरी पंडित की हुई मौत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं.

'कश्मीरी पंडित सुरक्षित नहीं हैं', आतंकी हमले पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा
रायपुर:

कश्मीर में आतंकी हमले में कश्मीरी पंडित की हुई मौत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं. इस प्रकार के घटना को रोका जाना चाहिए. कश्मीरी पंडित सुरक्षित नहीं हैं. पिछले समय लोगों ने जम्मू में प्रदर्शन किया था. भारत सरकार उनको सुरक्षा नहीं दे पा रही है. उसी सुरक्षा की फिर से समीक्षा की जानी चाहिए और सभी लोग और कर्मचारी सुरक्षित रहेंगे यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि मंगलवार को एक बार फिर जम्मू एवं कश्मीर के शोपियान में आतंकवादियों ने गोली मारकर 2 कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी.  कश्मीर पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि , "आतंकवादियों ने शोपियां के चोटीपोरा इलाके में एक सेब के बाग में आम नागरिकों पर गोलियां चलाईं. फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. दोनों अल्पसंख्यक समुदाय के हैं. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  आंतकी ने जिन भाईयों को निशाना बनाया उनमें एक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है, वहीं दूसरे का नाम पिंटू है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com