कश्मीर : उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर 

सेना उरी के कई इलाकों में फिलहाल सर्च ऑपरेशन चला रही है. सेना को मिली सूचना के अनुसार इलाके में अभी भी कई आतंकियों के छिपे होने की खबर है.

कश्मीर : उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर 

सेना ने घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को किया ढेर (प्रतीकात्म चित्र)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सेना फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को भी ढेर कर दिया है. सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार सबुरा नाला यूआरआई सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. आज तड़के सैनिकों और आतंकवादियों के बीच संपर्क स्थापित हो गया और ऑपरेशन अभी भी जारी है. इलाके में फायरिंग अभी भी जारी है. 

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के घुसपैठ की यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले साल भी इस तरह की एक घटना जम्मू की है. जम्मू में अखनूर के खौर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों के एक समूह को सुरक्षाबलों ने भारतीय क्षेत्र की ओर घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा गया था. सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर आतंकियों की कोशिश को नाकाम कर दिया था.

जानकारी के मुताबिक चार संदिग्ध आतंकी 22-23 दिसंबर की रात को निगरानी के दौरान घुसपैठ की कोशिश करते देखे गए थे. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर गोलीबारी शुरू कर एक आतंकी को मार गिराया था. उस दौरान एक आतंकी दूसरे आतंकी का शव घसीटते हुए दिखाई दिया था. 

आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उस दौरान अधिकारियों ने बताया था कि अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू में अखनूर के खौर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शनिवार तड़के भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों के एक समूह को सुरक्षाबलों ने भारतीय क्षेत्र की ओर घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा. सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों पर गोलीबारी की और उनमें से एक आतंकवादी को मार गिराया था.उन्होंने कहा था कि मारे गए आतंकवादी के शव को उसके साथी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार खींचकर ले गए.