कश्मीर में गहरे तक जड़ जमाये है भ्रष्टाचार : राज्यपाल 

कश्मीर के पास जितना धन था अगर उसका सही तरीके से इस्तेमाल हुआ होता तो कश्मीर ‘स्वर्ण कश्मीर’ में बदल जाता.

कश्मीर में गहरे तक जड़ जमाये है भ्रष्टाचार : राज्यपाल 

सत्यपाल मलिक ने जम्मू-कश्मीर को रखी बात

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार गहरे तक जड़ जमाये है और उनके प्रशासन में इससे कोई समझौता नहीं होगा. मलिक ने संवाददाताओं को कहा कि कश्मीर में भ्रष्टाचार गहरे तक जड़ जमाये है. कश्मीर के पास जितना धन था अगर उसका सही तरीके से इस्तेमाल हुआ होता तो कश्मीर ‘स्वर्ण कश्मीर’ में बदल जाता. हमने एक अधिकारी को जेल भेजा है और आने वाले दिनों में हम भ्रष्टाचार के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे. मैं सिर्फ एक सूटकेस के साथ कश्मीर आया हूं और उसी के साथ वापस लौटूंगा.


राज्यपाल यहां एसकेआईसीसी मैदान में आयोजित ‘चिनार यूथ फेस्टिवल - हुनर-ए-कश्मीर’ के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को सबकुछ बेहतर करने के लिए जरूरी है कि हम यहां से भ्रष्टाचार को भी हटाना होगा. मैं इसके लिए हर संभव कोशिश कर रहा हूं. (इनपुट भाषा से)     
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com