कर्नाटक: कलबुर्गी में हादसे के बाद बस में लगी आग, सात लोगों के झुलसकर मरने की आशंका

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आग से बस पूरी तरह जल गई. घायलों को कलबुर्गी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.

कर्नाटक: कलबुर्गी में हादसे के बाद बस में लगी आग, सात लोगों के झुलसकर मरने की आशंका

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

कलबुर्गी:

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के कमलापुरा कस्बे के पास शुक्रवार को तड़के सड़क दुर्घटना के बाद एक निजी बस में आग लग जाने के कारण उसमें सवार सात लोगों के झुलसकर मरने की आशंका है. पुलिस ने यह जानकारी दी. बस और टेंपो ट्रैक्स के बीच हुई टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी. बस में 29 यात्री थे जो गोवा से हैदराबाद जा रहे थे. 22 यात्री बच निकलने में सफल रहे.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आग से बस पूरी तरह जल गई. घायलों को कलबुर्गी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. सूत्रों ने बताया कि हादसे में टेंपो ट्रैक्स का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें -

पुरी हेरिटेज कॉरिडोर के निर्माण कार्य को SC ने दी हरी झंडी, याचिकाकर्ताओं पर जुर्माना भी लगाया

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने जीता चंपावत उपचुनाव, PM नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

Video: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल, कांग्रेस ने की आलोचना

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)