कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कॉर्पेट बॉम्बिंग करेगी. मंगलवार 25 अप्रैल और बुधवार 26 अप्रैल को लगातार दो दिन धुंआधार चुनाव प्रचार होगा. कर्नाटक के सभी 224 विधानसभा सीटों पर ये प्रचार किया जाएगा. इसमें दो दिनों तक केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य स्तर के नेता तथा विधानसभा सीट प्रभारी प्रचार करेंगे.
मंगलवार को सभी सीटों पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस, रोड शो, जन सभा और घर-घर प्रचार होगा. शाम पांच बजे से शाम साढ़े छह बजे तक सभी तालुका मुख्यालयों पर एक साथ जनसभाएं होंगी. इसके बाद चुनाव वर्किंग टीम की बैठकें होंगी.
अगले दिन बुधवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रमुख व्यक्तियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण होगा. इसके बाद क्षेत्रों के प्रमुख मंदिर, मठ और धार्मिक स्थलों का दर्शन किया जाएगा. फिर रोड शो आयोजित किए जाएंगे.
हर मंडल से पांच कार्यकर्ताओं की टीम बनाने का निर्देश दिया गया है. इनके ज़िम्मे वाहन व्यवस्था, प्रचार योजना, मीडिया और सोशल मीडिया अभियान, रोड शो, जनसभा, पोस्टर और पर्चा वितरण की ज़िम्मेदारी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं