विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2023

कर्नाटक चुनाव: BJP से इस्तीफे की घोषणा के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सावदी कांग्रेस नेताओं से मिले

सावदी के अनुरोध को नजरअंदाज करते हुए भाजपा ने इस सप्ताह की शुरुआत में बेलगावी जिले की अथानी सीट मौजूदा विधायक महेश कुमाथल्ली को दे दी थी.

कर्नाटक चुनाव: BJP से इस्तीफे की घोषणा के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सावदी कांग्रेस नेताओं से मिले
सावदी, वर्तमान में भाजपा के टिकट पर विधान परिषद के सदस्य हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव है
टिकट नहीं मिलने पर लक्ष्मण सावदी ने पार्टी छोड़ी है
अथानी से तीन बार विधायक रह चुके हैं
बेंगलुरु:

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा करने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने शुक्रवार को कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कांग्रेस महासचिव एवं कर्नाटक के पार्टी प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला भी इस मौके पर मौजूद थे.

सावदी के अनुरोध को नजरअंदाज करते हुए भाजपा ने इस सप्ताह की शुरुआत में बेलगावी जिले की अथानी सीट मौजूदा विधायक महेश कुमाथल्ली को दे दी थी. सावदी, वर्तमान में भाजपा के टिकट पर विधान परिषद के सदस्य हैं. वह अथानी से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में वह कुमाथल्ली (तब कांग्रेस में) से हार गए थे.

कुमाथल्ली पाला बदलने वाले कांग्रेस के उस समूह में शामिल थे, कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन की सरकार को गिराने और 2019 में बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाने में मदद की थी.

ये भी पढ़ें-

असम को पीएम मोदी ने दी 14,300 करोड़ की सौगात, गुवाहाटी AIIMS का किया उद्घाटन

संजय सिंह को आबकारी नीति केस में गिरफ्तारी का डर सता रहा : बीजेपी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: