विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2023

"कर्नाटक में सांप्रदायिक एजेंडा चला रही है बीजेपी": NDTV से बातचीत में बोले डीके शिवकुमार

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार बुधवार को श्रीरंगापट्ना में कांग्रेस की तरफ से आयोजित प्रजा ध्वनि यात्रा में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने बेविनाहल्ली में बस के ऊपर से कलाकारों पर पैसे बरसाए.

शिवकुमार बुधवार को श्रीरंगापट्ना में कांग्रेस की तरफ से आयोजित प्रजा ध्वनि यात्रा में शामिल हुए थे.

बंगलुरु:

कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 10 मई को वोट डाले जाएंगे और 13 मई को रिजल्ट आएगा. प्रदेश में बीजेपी के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है. वहीं, कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. चुनाव का ऐलान होते ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) ने बड़ा बयान दिया है. शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापस आएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार असफल रही है. नई सरकार कर्नाटक को समृद्धि की ओर ले जाएगी. शिवकुमार ने बीजेपी पर सांप्रदायिक एजेंडा चलाने का आरोप भी लगाया.

NDTV से खास बातचीत में शिवकुमार ने कहा- 'इस चुनाव में कांग्रेस ने कुल 224 में से 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. जनता बेहतर कर्नाटक, बेहतर बैंगलोर और बेहतर भविष्य के लिए वोट डालेगी. राज्य के लोग नई सरकार, नए बदलाव, भ्रष्ट मुक्त कर्नाटक और ग्लोबल कर्नाटक के लिए जनाधार देंगे.'

शिवकुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- 'बीजेपी बांटने की राजनीति कर रही है. राज्य में सांप्रदायिक एजेंडा चलाया जा रहा है. ये बीजेपी का एजेंडा है. लेकिन हमारे पास प्रगतिशील और संपन्नता का एजेंडा है. कांग्रेस जोड़ने का काम करती है. कांग्रेस विकास का काम करती है. इसलिए हमारी पार्टी ने 4 सूत्रीय गारंटी दी है. अगर हमारी सरकार बनी तो इसे लागू किया जाएगा.'

चुनाव में 'रेवड़ी कल्चर' को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने लागातर ऐतराज जताया है. इसके बाद भी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार के दौरान कुकर, साड़ियां, कंबल और यहां तक की नोट बांटती दिखती हैं. बुधवार को मांड्या की रैली में शिवकुमार ने 500-500 के नोट बरसाए थे. इसे लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, 'पैसों की ताकत को आप बीजेपी से समझ सकते हैं. कैसे डबल इंजन की सरकार इस आधार पर काम करती है. बीजेपी के नेताओं को अतीत में ऐसा करते देखा गया है. ये सारी चीजें बीजेपी के स्ट्रक्चर का हिस्सा हैं.'

शिवकुमार बुधवार को श्रीरंगापट्ना में कांग्रेस की तरफ से आयोजित प्रजा ध्वनि यात्रा में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने बेविनाहल्ली में बस के ऊपर से कलाकारों पर पैसे बरसाए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

बता दें कि कर्नाटक में कुल 224 सीटें हैं. पिछले चुनाव यानी 2018 में भाजपा को 104, कांग्रेस को 80 और JDS को 37 सीटें मिली थीं. बाकी सीटें अन्य के खाते में गई थीं.

ये भी पढ़ें:-

कर्नाटक चुनाव : राहुल गांधी वहीं से फूंकेंगे चुनावी बिगुल, जहां की थी PM नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी

Video: कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार कर्नाटक में रोड शो में 500-500 रुपये के नोट उड़ाते आए नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com