अभिनेत्री कंगना रनौत के चुनावी पदार्पण पर एक कांग्रेस नेता की अपमानजनक पोस्ट ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है, जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेसी नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम हैंडल से रनौत की तस्वीर के साथ उनका पोस्ट राष्ट्रीय चुनावों से कुछ हफ्ते पहले आया है. रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही हैं.
'क्वीन' अभिनेता ने श्रीनेत की टिप्पणियों का जवाब देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, जिसमें बताया गया कि उन्होंने विभिन्न महिलाओं की भूमिकाएं निभाई हैं, "रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक." उन्होंने कहा,"हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे ऊपर, हमें यौनकर्मियों के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को किसी प्रकार के दुर्व्यवहार या अपमान के रूप में उपयोग करने से बचना चाहिए... हर महिला गरिमा की हकदार है.''
श्रीनेत ने एक वीडियो स्पष्टीकरण जारी किया और कहा कि उन्होंने अपनी जानकारी के बिना अपने हैंडल से किए गए "अनुचित पोस्ट" को हटा दिया है. "कई लोगों की मेरे फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट तक पहुंच है. उनमें से किसी ने आज बेहद अनुचित पोस्ट की है." जैसे ही मुझे पता चला तो मैंने वो पोस्ट डिलीट कर दी. जो लोग मुझे जानते हैं, वे यह भी अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी भी किसी महिला के प्रति व्यक्तिगत और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकती.''
मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है. इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था.
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 25, 2024
मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया. जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी… pic.twitter.com/CFDNXuxmo2
उन्होंने अपने नाम से चलाए जा रहे एक पैरोडी अकाउंट को दोषी ठहराया, जिसने "आपत्तिजनक पोस्ट" किया. श्रीनेत ने कहा, "किसी ने इसे वहां से कॉपी किया और मेरे इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर दिया. मैं उन लोगों से यह जानने की कोशिश कर रही हूं कि किसने ऐसा किया है, मैंने इस पैरोडी अकाउंट की शिकायत ट्विटर पर भी की है." रनौत ने एक बातचीत का स्क्रीनशॉट भी साझा किया जिसमें गुजरात कांग्रेस के एक नेता उनके चुनावी पदार्पण पर अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं.
"अगर एक युवा को टिकट मिलता है तो उसकी विचारधारा पर हमला किया जाता है, अगर एक युवा महिला को टिकट मिलता है तो उसकी कामुकता पर हमला किया जाता है। अजीब बात है!! इसके अलावा कांग्रेस के लोग एक छोटे शहर के नाम का यौन शोषण कर रहे है."उन्होंने कहा, ''मंडी का इस्तेमाल हर जगह यौन संदर्भ में किया जा रहा है, सिर्फ इसलिए कि यहां एक युवा महिला उम्मीदवार है, ऐसी प्रवृत्ति प्रदर्शित करने के लिए कांग्रेस के लोगों को शर्म आनी चाहिए.''
लेकिन स्पष्टीकरण से आग बुझने में कोई खास मदद नहीं मिली क्योंकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला बोला. ईरानी ने रनौत की पोस्ट साझा करते हुए कहा, "कंगना टीम की राजनीति में यह शुरुआत इस बात का प्रतिबिंब नहीं है कि आप कौन हैं, बल्कि इस बात का प्रतिबिंब है कि उन्होंने क्या किया है और आगे भी करने में सक्षम हैं क्योंकि वे समझ नहीं पा रहे हैं कि मजबूत महिलाओं के साथ कैसे व्यवहार किया जाए, विजय की ओर बढ़ें, विजयी भव. “एनसीडब्ल्यू ने भारत के चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
National Commission for Women is appalled by the disgraceful conduct of Ms. Supriya Shrinate and Mr. H.S. Ahir, who made lewd and derogatory remarks about @KanganaTeam on social media. Such behavior is intolerable and goes against the dignity of women. @sharmarekha has sent a…
— NCW (@NCWIndia) March 25, 2024
एनसीडब्ल्यू ने कहा, "राष्ट्रीय महिला आयोग सुश्री सुप्रिया श्रीनेत और श्री एच.एस. अहीर के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है."जिन्होंने सोशल मीडिया पर @KanganaTeam के बारे में अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की. ऐसा व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है,''
ये भी पढ़ें : जेल में बद माफिया मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबीयत, आईसीयू में कराया गया एडमिट
ये भी पढ़ें : केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज AAP करेगी पीएम आवास का घेराव, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं