बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट ने अपना ट्विटर अकाउंट रीस्टोर होने के अगले ही दिन फिल्मोद्योग पर एक बार हमला बोला है, और उसे बेहद भद्दा बताया है, जो कला की कीमत को नहीं समझता.
दो साल बाद रीस्टोर हुए अकाउंट पर कंगना ने बुधवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट किए, जिनमें उन्होंने लिखा, "फिल्म उद्योग इतना भद्दा है कि जब भी वे अपनी किसी कोशिश या कला की कामयाबी को दर्शाना चाहते हैं, वे आपके मुंह पर पैसा दे मारते हैं, जैसे कला का कोई और मकसद है ही नहीं... ऐसा करना उनके गिरे हुए स्तर की पोल खोल देता है..."
Film industry is so crass and crude that whenever they want to project success of any endeavour/creation/art they throw flashing currency digits in your face, as if art has no other purpose..
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 25, 2023
it exposes their lowly standards and the kind of deprived lives they live ..
इसके बाद कंगना रनौत ने अगले ट्वीट में लिखा, "पुराने वक्त में कला मंदिरों में खिली थी, और फिर धीरे-धीरे साहित्य और थिएटर के रास्ते सिनेमाघरों तक पहुंची... यह उद्योग ज़रूर है, लेकिन इसे अरबों-खरबों डॉलर वाले अन्य व्यवसायों की तरह आर्थिक फायदे के लिए तैयार नहीं किया गया है, और इसी वजह से कला और कलाकारों की पूजा की जाती है, उद्योगपतियों या अरबपतियों की नहीं..."
Primitively art blossomed in temples and reached literature/theatres and eventually inside cinemas. It is an industry but not designed for major economic gains like other billion/trillion dollar businesses,that's why art/artists are worshipped not industrialists or billionaires.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 25, 2023
फिल्मोद्योग पर बरसते हुए एक बार फिरतीसरे ट्वीट में कंगना रनौत ने लिखा, "सो, भले ही कलाकार खुद ही समूचे मुल्क में कला के माहौल को प्रदूषित करने में जुटे हों, उन्हें ऐसा ढके-छिपे तरीके से करना चाहिए, खुलेआम बेशर्मी से नहीं..."
So even if artists indulge in polluting the very fibre of art and culture in the nation they must do it discreetly not shamelessly… 🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 25, 2023
इसके अलावा, बुधवार को ही कंगना रनौट ने अपने गृहप्रदेश हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा दिए जाने की खुशी भी बांटी, और एक तस्वीर पोस्ट की.
Happy Himachal statehood day ♥️ pic.twitter.com/YMyf1SOC4w
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 25, 2023
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणामों के बाद हुई हिंसा से जुड़ी विवादास्पद सामग्री पोस्ट करने की वजह से ट्विटर ने कंगना के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था. कहा गया था कि उनके अकाउंट से कई बार 'घृणित आचरण और अपमानजनक व्यवहार' से जुड़ी ट्विटर की नीति का उल्लंघन किया.
इसके अलावा, वर्ष 2016 में, 35-वर्षीय कंगना रनौट के एक बयान से बॉलीवुड भी बंट गया था, जब उन्होंने निर्माता-निर्देशक करण जौहर को 'नेपोटिज़्म का झंडाबरदार' कहा था. कंगना ने यह टिप्पणी करण जौहर के टीवी चैट शो 'कॉफी विद करण' में ही की थी. उसके बाद से वह अक्सर कई फिल्मी सितारों के बॉलीवुड में प्रवेश करने वाले बच्चों पर निशाना साधती रही हैं, और लगभग हर इंटरव्यू में उन पर बरसती रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं