विज्ञापन

कालकाजी विधानसभा सीट : क्या AAP की होगी हैट्रिक? जानिए सीएम आतिशी की सीट का चुनावी समीकरण

कालकाजी विधानसभा सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार धरमबीर सिंह को लगभग 11 हजार मतों से पराजित किया था.

कालकाजी विधानसभा सीट : क्या AAP की होगी हैट्रिक? जानिए सीएम आतिशी की सीट का चुनावी समीकरण
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) को लेकर सभी सीटों पर उम्मीदवार और संभावित उम्मीदवारों ने तैयारी तेज कर दी है. आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है. इस विधानसभा चुनाव में कालकाजी विधानसभा सीट पर पूरे देश की नजर रहेगी. मुख्यमंत्री आतिशी इस सीट से चुनावी मैदान में है. वहीं कांग्रेस ने अलका लांबा को यहां से टिकट दिया है. यह सीट दक्षिण दिल्ली जिले में स्थित है. इसमें कालकाजी, मथुरा रोड के आसपास का हिस्सा, गोविंदपुरी, भागीरथी एन्क्लेव और नेहरू नगर का हिस्सा आता है.

2020 के चुनाव में क्या रहा था परिणाम? 
कालकाजी विधानसभा सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार धरमबीर सिंह को लगभग 11 हजार मतों से पराजित किया था. आतिशी को 55897 वोट मिले थे, वहीं धरमबीर सिंह को 44504 मत प्राप्त हुए थे. कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार शिवानी चोपड़ा को महज 4965 मत मिले थे. कांग्रेस उम्मीदवार को 4.67 प्रतिशत वोट मिले थे. 

विधानसभा चुनावजीत हार
2013शिरोमणि अकाली दलकांग्रेस
2015आम आदमी पार्टीबीजेपी
2020आम आदमी पार्टीबीजेपी

कालकाजी सीट का क्या है चुनावी समीकरण?
AAP ने 2015 और 2020 के चुनावों में यहां मजबूत प्रदर्शन किया है. पार्टी का शिक्षा, स्वास्थ्य, और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर जोर इस क्षेत्र के मतदाताओं के बीच प्रभावी साबित होता रहा है. BJP का इस सीट पर प्रभाव पिछले कुछ वर्षों में बढ़ा है, लेकिन AAP के मुकाबले BJP यहां कभी भी मजबूत पकड़ नहीं बना पाई है.  कांग्रेस पार्टी के आधार वोट में इस क्षेत्र में तेजी से गिरावट आयी है. 

मुख्य चुनावी मुद्दे क्या-क्या हैं? 

  • शिक्षा और स्वास्थ्य: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए AAP के किए गए कामों का बहुत प्रभाव है. AAP की सरकार ने स्कूलों की स्थितियों में सुधार का दावा किया है. 
  • जल आपूर्ति और सफाई: कालकाजी क्षेत्र में पानी और सफाई की समस्या भी महत्वपूर्ण मुद्दा रही है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी जहां अपने सरकार के कार्यों को मुद्दा बना रही है वहीं बीजेपी सरकार की नाकामी को मुद्दा बना रही है. 

कालकाजी सीट का जातिगत समीकरण क्या है
कालकाजी सीट के सामाजिक समीकरण की अगर बात करें तो इस सीट पर मुस्लिम, दलित, पिछड़े वर्ग, और उच्च जातियों के वोटों का मिश्रण है. AAP ने शिक्षा, स्वास्थ्य, और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों के माध्यम से दलित, पिछड़ा वर्ग, और मुस्लिम समुदाय को अपने साथ जोड़ा है. BJP के लिए कालकाजी सीट पर हिंदू वोट बैंक से सबसे अधिक उम्मीद है. पहले के चुनावों में दलित वोटर्स का साथ भी बीजेपी को मिलता था लेकिन पिछले चुनावों में दलित वोटर्स का रुझान आम आदमी पार्टी की तरफ बढ़ा है. 

ये भी पढ़ें-:

नई दिल्ली सीट का क्या है समीकरण? शीला दीक्षित को पछाड़कर केजरीवाल ने कायम की थी बादशाहत

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : मुस्लिम मतों का समझिए गणित, क्या कांग्रेस AAP से वापस ले पाएगी अपना वोट बैंक?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com