विज्ञापन
3 months ago

दिल्ली की आठवीं विधानसभा का पहला सत्र नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के साथ सोमवार से शुरू होगा. वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता को सदन का अध्यक्ष चुने जाने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगी.
पार्टी नेताओं ने बताया कि सत्तारूढ़ भाजपा विधायकों की एक बैठक रविवार दोपहर पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यालय में होगी, जिसमें उन्हें सदन के संचालन और अन्य प्रक्रियाओं के बारे में दिशानिर्देश दिए जाएंगे.तीन दिवसीय सत्र में सदन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा और साथ ही पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के प्रदर्शन पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की 14 लंबित रिपोर्ट भी पेश की जाएंगी.

भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी ने वरिष्ठ विधायक विजेंद्र गुप्ता और मोहन सिंह बिष्ट को क्रमश: अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए नामित किया गया है. विधानसभा की कार्यसूची के अनुसार 24 फरवरी को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगी तथा मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा इसका अनुमोदन करेंगे.विजेंद्र गुप्ता और बिष्ट दोनों का चुना जाना निश्चित माना जा रहा है क्योंकि 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 48 विधायक हैं.

आप विधायक आतिशी को नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया है

दिल्ली विधानसभा में सत्र की शुरुआत से पहले आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी को नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया है. दिल्ली विधानसभा में ये पहली बार होने जा रहा है कि सदन में सीएम भी महिला और नेता प्रतिपक्ष भी महिला ही होंगी. 

दिल्ली में कौन बनेगा विपक्ष का नेता

22 विधायकों वाली ‘आप’ ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा नहीं की है, हालांकि, इस पद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और पार्टी (आप) की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय के नाम की चर्चा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com