विज्ञापन

BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत ने AAP पर निकाली भड़ास, बताया दिल का दर्द

दिल्ली के पूर्व मंत्री व पूर्व AAP नेता कैलाश गहलोत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और अन्य बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. आज मीडिया से बात करते हुए कैलाश गहलोत ने आप पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

कैलाश गहलोत आज बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए हैं.

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री व पूर्व AAP नेता कैलाश गहलोत ने जमकर आप पर भड़ास निकाली. साथ ही आप पार्टी छोड़ने की वजह भी बताई. बीजेपी का दामन थामने वाले कैलाश गहलोत ने कहा कि हम एक विचारधारा से जुड़े थे, एक पार्टी से जुड़े थे. दिल्लीवासियों की सेवा के लिए आप से जुड़ा था. दिल्ली का विकास कैसे कर सकें, इस मकसद से जुड़ा था. उन्होंने कहा कि इन शब्दों के पीछे हजारों लाखों कार्यकर्ताओं की भावना है. जिस मकसद के लिए जुड़े थे, उन्हें आज वो नजर नहीं आ रहा है. आम आदमी की सेवा के लिए जुड़े थे, आज वो आम से खास हो गए हैं. 

'आप' ने अपने मूल्यों से समझौता किया

बीजेपी में शामिल होते हुए कैलाश गहलोत ने कहा कि गलत धारणा फैलाने की कोशिश की जा रही है कि मेरा फैसला ईडी, सीबीआई के दबाव का नतीजा है, सच्चाई यह है कि आप ने अपने मूल्यों से समझौता किया. अगर सरकार, उसके मुख्यमंत्री और मंत्री केंद्र सरकार से लगातार लड़ते रहेंगे तो दिल्ली का विकास नहीं हो सकता. दिल्ली के विकास अगर हमें करना है, तो अच्छे संबंध बनाकर रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जितना भी मुझे मौका मिला, पूरी कोशिश की काम करने की. हमारा मकसद दिल्ली की जनता के लिए काम करना था. मुझे यकीन है कि दिल्ली का विकास केंद्र में बीजेपी की सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हो सकता है, इसी कारण से मैं बीजेपी के साथ जुड़ा हूं.

बता दें कि दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका देते हुए कैलाश गहलोत ने कल पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि वो बीजेपी में शामिल होने वाले हैं.

केजरीवाल पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजे अपने त्यागपत्र में गहलोत (50) ने कहा था, ‘‘लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के बजाय हम केवल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रहे हैं.'' आप का महत्वपूर्ण चेहरा रहे गहलोत ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए ‘‘शीशमहल'' जैसे कुछ ‘‘शर्मनाक'' विवादों का भी जिक्र करते हुए कहा था कि इससे सभी को संदेह होता है कि क्या ‘‘हम अब भी खुद को ‘आम आदमी' मानते हैं.''

दरअसल केजरीवाल ने ‘6 फ्लैगस्टाफ रोड' स्थित अपने पूर्व आधिकारिक आवास पर महंगी चीजों और आधुनिक सुविधाओं पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. बीजेपी ने केजरीवाल के आवास को ‘‘शीशमहल'' कहा था.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के समाप्त होते-होते क्या है सीएम पद पर दावेदारी की हकीकत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: