ठंड बढ़ने के साथ देश भर में विमान सेवा में देरी और अन्य समस्याओं का सामना यात्रियों को करना पड़ा है. हाल ही में मुबंई एयरपोर्ट का एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुछ लोग रनवे पर बैठकर रात का खाना खा रहे हैं. इस घटना के बाद इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) को लेकर कई सवाल उठाए गए थे. सरकार ने बुधवार को इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट पर इसे लेकर जुर्माने का भी ऐलान किया था. आज गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि कुछ दिनों तक विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गया था. उन दिनों, लैंडिंग और टेक-ऑफ़ करना असंभव नहीं तो मुश्किल तो जरूर हो जाता है...इसके कारण एक के बाद एक कई घटनाएं हो गयी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या कहा?
मुंबई की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि..उस घटना के बारे में पता चलने के कुछ ही घंटों के भीतर, आधी रात के बाद, मंत्रालय के सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई, तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. यह तथ्य है कि यात्रियों को असुविधा हुई, यह भी तथ्य कि उन्हें टरमैक पर खाना पड़ा. इन मुद्दों पर समझौता नहीं किया जा सकता है. यह अस्वीकार्य था. 3-4 घंटों के भीतर नोटिस जारी किए गए और नोटिस जारी होने के 24 घंटों के भीतर आवश्यक जुर्माना लगाया गया.
#WATCH | Hyderabad, Telangana | On the imposition of heavy penalties on airlines & MIAL recently, Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia says, "...We have had a few days of zero visibility. In those days, it becomes difficult if not impossible for landings &… pic.twitter.com/QJJNPRrwqw
— ANI (@ANI) January 18, 2024
1.80 करोड़ रुपये का लगा है जुर्माना
बताते चलें कि इससे पहले विमानन सुरक्षा नियामक बीसीएएस ने बुधवार को हवाई पट्टी के पास यात्रियों के खाना खाने की घटना पर इंडिगो और मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) पर कुल 1.80 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के आदेश के अनुसार, इंडिगो पर 1.20 करोड़ रुपये जबकि एमआईएएल पर 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. रविवार को गोवा से दिल्ली जा रहे विमान को मुंबई में उतारते ही कई यात्री इंडिगो के विमान से बाहर निकल आए और हवाई पट्टी पर बैठ गए और कुछ को वहां खाना खाते हुए भी देखा गया था.
विमान सेवा में देरी से परेशान हैं यात्री
बता दें कि पिछले 3 दिनों में दिल्ली के IGI Airport पर पूरी तरह से यात्रियों में गुस्से का माहौल देखा गया, क्योंकि फंसे हुए यात्रियों को लंबे वक्त तक फ्लाइट में देरी का सामना करना पड़ा. ऐसे में निराश यात्रियों ने अपना असंतोष जाहिर किया और टर्मिनल पर नारे भी लगाए. इसके जवाब में एयरपोर्ट कर्मियों और ग्राउंड स्टाफ ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और फ्लाइट्स में हुई देरी के कारण प्रभावित हो रहे यात्रियों की मदद की.
ये भी पढ़ें-:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं