बाइडेन, सुनक, ट्रूडो : जी20 समिट के लिए दिल्ली पहुंचकर कहां-कहां ठहरेंगे दुनिया के बड़े-बड़े नेता

इस साल जी20 की अध्यक्षता कर रहे भारत ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के चारों ओर ड्रोन तैनात करने, दीवारों पर चित्र बना-बनाकर शहर को सजाने, और बंदरों को भगाने के लिए बड़े पैमाने पर लंगूर कटआउट का इस्तेमाल करने जैसे बहुत-से उपाय किए हैं.

बाइडेन, सुनक, ट्रूडो : जी20 समिट के लिए दिल्ली पहुंचकर कहां-कहां ठहरेंगे दुनिया के बड़े-बड़े नेता

जी20 की अध्यक्षता कर रहे भारत ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में शिखर सम्मेलन के लिए व्यापक तैयारियां की हैं...

नई दिल्ली:

दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले ग्रुप 20, यानी जी20 के नेता दुनिया की कुछ गंभीर समस्याओं का समाधान खोजने के लिए नई दिल्ली में एकत्र होंगे, जबकि कई वैश्विक मोर्चों पर खतरे पैदा कर रहे यूक्रेन युद्ध को लेकर मुल्क बंटे हुए हैं.

इस साल जी20 की अध्यक्षता कर रहे भारत ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के चारों ओर ड्रोन तैनात करने, दीवारों पर चित्र बना-बनाकर शहर को सजाने, और बंदरों को भगाने के लिए बड़े पैमाने पर लंगूर कटआउट का इस्तेमाल करने जैसे बहुत-से उपाय किए हैं.

आइए, अब पढ़ते हैं - जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने जा रहे किस देश के प्रमुख नेता नई दिल्ली में कहां ठहरने वाले हैं...

जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन नई दिल्ली पहुंचकर ITC मौर्य में ठहरेंगे. वह शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और शिखर सम्मेलन के दौरान उनके द्वारा स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है.

ऋषि सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, और वह शांग्री ला होटल में रुकेंगे. शिखर सम्मेलन से पहले भारतीय मूल के 43-वर्षीय ब्रिटिश PM ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि जी20 की अध्यक्षता के लिए भारत 'सही समय पर सही देश' है.

चीन का शिष्टमंडल

चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री ली कियांग करेंगे, जिससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग शिखर सम्मेलन में शिरकत नहीं करेंगे. उनकी अनुपस्थिति से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ उनकी बैठक की संभावना भी खत्म हो जाएगी. वर्ष 2008 में जी20 के पहले संस्करण के आयोजन के बाद यह पहला मौका होगा, जब चीन के राष्ट्रपति शिखर सम्मेलन में शिरकत नहीं करेंगे. वर्ष 2020 और 2021 में COVID-19 महामारी के दौरान चिनफिंग ने शिखर सम्मेलन में वर्चुअल शिरकत की थी. चीन का शिष्टमंडल ताज होटल में ठहरेगा.

जस्टिन ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शनिवार और रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली पहुंचने से पहले ASEAN शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इण्डोनेशिया की यात्रा करेंगे. नई दिल्ली में वह होटल द ललित में ठहरेंगे.

एन्थनी अल्बानीज़

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एन्थनी अल्बानीज़ की भारत यात्रा तीन देशों की यात्रा का हिस्सा है, जिसमें वह इण्डोनेशिया और फिलीपीन्स का भी दौरा करेंगे. जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली पहुंचने पर वह इम्पीरियल होटल में ठहरेंगे.