विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2016

जेएनयू मामला : उमर खालिद और अनिर्बान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

जेएनयू मामला : उमर खालिद और अनिर्बान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
उमर खालिद... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किए गए जेएनयू के छात्र उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

उमर और अनिर्बान पर 9 फरवरी को जेएनयू में हुए उस विवादित कार्यक्रम को आयोजित करने का आरोप है, जिसमें कथित तौर पर भारत विरोधी नारेबाजी की गई थी। पुलिस ने दावा किया कि उमर, अनिर्बान और जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को एक साथ बिठाकर उनसे पूछताछ करने के बाद कार्यक्रम में मौजूद कुछ बाहरी तत्वों सहित 22 लोगों की पहचान हो सकी है।

इससे पहले, दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि कन्हैया के साथ-साथ उमर और अनिर्बान की रिमांड कार्यवाही के दौरान 'गोपनीयता' बरती जाए। न्यायालय ने पुलिस को यह हिदायत भी दी थी कि किसी भी आरोपी छात्र को एक खरोंच तक नहीं आनी चाहिए और कोई हंगामा नहीं होना चाहिए।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयू मामला, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य, पटियाला हाउस कोर्ट, JNU Row, Umar Khalid, Anirban Bhattacharya, Judicial Custody
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com