विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2023

तारीख-दर-तारीख ऐसे बढ़ा जिया खान आत्महत्या केस, आखिरकार सूरज पंचोली हुए बरी

Jiah Khan Suicide Case: 'निशब्द' और 'गजनी' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस जिया खान ने 3 जून 2013 को जुहू स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी और इस घटना में सूरज पंचोली पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था.

जिया खान सुसाइड केस में अभिनेता सूरज पंचोली को सबूतों के अभाव में किया गया बरी

नई दिल्‍ली:

जिया खान सुसाइड मामले में मुंबई में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने अभिनेता सूरज पंचोली को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप से शुक्रवार को बरी कर दिया. ये मामला लगभग 10 साल पुराना है. जिया खान ने 3 जून  2013 को जुहू स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी और इस घटना में सूरज पंचोली पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. इस दौरान कई उतार-चढ़ाव आए, सूरज पंचोली को जेल भी जाना पड़ा. आइए आपको बताते हैं तारीख-दर-तारीख कैसे बढ़ा जिया खान आत्महत्या केस. 

जिया खान आत्महत्या केस के 10 साल की कहानी

  • तीन जून 2013 : जिया खान जुहू में अपने आवास के शयन कक्ष से फंदे से लटकी मिली थी.
  • 10 जून 2013 : पुलिस ने सूरज पंचोली से रिश्तों में खटास आने पर जिया खान द्वारा कथित तौर पर लिखे छह पन्नों के पत्र के आधार पर अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया.
  • 01 जुलाई 2013 : बंबई उच्च न्यायालय ने सूरज पंचोली को जमानत दे दी.
  • 02 जुलाई 2013 : सूरज पंचोली जमानत पर जेल से बाहर आए.
  • 03 जुलाई 2014 : बंबई उच्च न्यायालय ने जिया की मां राबिया खान की याचिका पर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी. राबिया खान ने दावा किया कि पुलिस मामले की उचित जांच नहीं कर रही है और उनकी बेटी की हत्या की गयी थी न कि उसने आत्महत्या की थी.
  • 09दिसंबर 2015 : सीबीआई ने मामले में यह कहते हुए आरोपपत्र दाखिल किया कि यह आत्महत्या का मामला है न कि हत्या का. उसने सूरज पंचोली पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया.
  • फरवरी 2016 : राबिया खान ने सीबीआई के आरोपपत्र के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की और दोहराया कि उनकी बेटी की हत्या की गयी थी. राबिया ने जिया के अमेरिकी नागरिक होने के कारण मामले की जांच के लिए संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की मांग की.
  • 25 फरवरी 2016 : उच्च न्यायालय ने राबिया खान की याचिका पर सुनवाई लंबित रहने तक मामले में सुनवाई पर रोक लगायी.
  • दिसंबर 2016 : सूरज पंचोली ने मुकदमे पर रोक हटाने का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय में अर्जी दाखिल कर कहा कि उनके पास ‘‘स्वतंत्र, निष्पक्ष और त्वरित मुकदमे'' का सामना करने का अधिकार है.
  • 01 फरवरी 2017 : उच्च न्यायालय ने राबिया खान की याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रखा.
  • 09 फरवरी 2017 : उच्च न्यायालय ने राबिया खान की याचिका खारिज की और सूरज पंचोली के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई पर रोक हटायी.
  • 30 जनवरी 2018 : एक विशेष अदालत ने सूरज पंचोली के खिलाफ आरोप तय किए.
  • 14 फरवरी 2019 : मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई.
  • अगस्त 2022 : राबिया खान ने मामले में एक गवाह के तौर पर बयान दर्ज कराए और दोहराया कि सीबीआई ने यह साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं दिया है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की थी. राबिया ने उच्च न्यायालय में एक और याचिका दायर कर मामले की नए सिरे से जांच का अनुरोध किया.
  • 12 सितंबर 2022 : उच्च न्यायालय ने राबिया खान की याचिका खारिज करते हुए कहा कि सीबीआई ने निष्पक्ष और विस्तृत जांच की है लेकिन राबिया खान इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला बताकर मुकदमे में विलंब कर रही हैं.
  • 20 अप्रैल 2023 : मुकदमे की सुनवाई पूरी हुई, सीबीआई की विशेष अदालत ने मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा.
  • 28 अप्रैल 2023 : विशेष सीबीआई अदालत ने सूरज पंचोली को बरी किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ब्राजील की गायों में दौड़ रहा 'कृष्णा' का खून, समझें भावनगर के महाराज के गिफ्ट से कैसे बनी इतनी बड़ी मिल्क इंडस्ट्री?
तारीख-दर-तारीख ऐसे बढ़ा जिया खान आत्महत्या केस, आखिरकार सूरज पंचोली हुए बरी
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Next Article
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com