विज्ञापन
Story ProgressBack

झारखंड के 1.91 लाख किसानों को राज्‍य सरकार का तोहफा, 2 लाख तक का कृषि ऋण होगा माफ

झारखंड के किसानों को राज्‍य सरकार ने ऋण माफी का तोहफा दिया है. सरकार ने 1.91 लाख से अधिक किसानों को राहत पहुंचाने की कोशिश के तहत दो लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ करने का निर्णय लिया है.

Read Time: 2 mins
झारखंड के 1.91 लाख किसानों को राज्‍य सरकार का तोहफा, 2 लाख तक का कृषि ऋण होगा माफ
कृषि मंत्री ने कहा कि एकमुश्त समाधान के तौर पर ऋण को माफ कर दिया जाएगा. (प्रतीकात्‍मक)
रांची:

झारखंड (Jharkhand) के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने 1.91 लाख से अधिक किसानों को राहत पहुंचाने की कोशिश के तहत दो लाख रुपये तक का कृषि ऋण माफ करने का निर्णय लिया है. यहां राज्य स्तरीय बैंकर समिति (एसएलबीसी) के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मंत्री ने बैंकों को इस संबंध में प्रस्ताव पेश करने को कहा. उन्होंने कहा, ‘‘किसानों द्वारा 31 मार्च, 2020 तक लिये गये 50,000 से दो लाख रुपये तक के ऋण को एकमुश्त समाधान के तौर पर माफ कर दिया जाएगा.''

उन्होंने कहा कि 2021-22 के दौरान राज्य सरकार ने 50,000 रुपये तक के फसल ऋण को माफ करने की घोषणा की थी. 

4.73 लाख किसानों के 50 हजार रुपये तक का ऋण माफ

पत्रलेख ने कहा, ‘‘अपने वादे के मुताबिक राज्य सरकार ने 4.73 लाख से अधिक किसानों के 50000 रुपये तक के ऋण को माफ किया है. झारखंड सरकार ने बैंकों को 1900 करोड़ रुपये दिये हैं.''

उन्होंने बैंक अधिकारियों को गैर निष्पादित परिसंपत्तियां बन चुके खातों को बंद करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने को भी कहा है ताकि किसानों को ऋणमुक्त किया जा सके.

ये भी पढ़ें :

* 5 महीने... 461 किसानों की आत्‍महत्‍या... पश्चिमी विदर्भ में नहीं थम रहा किसानों के जान देने का सिलसिला
* मोदी 3.0 ने शुरू किया 125 दिन के एजेंडे पर काम, जानें- लिस्ट में क्या है टॉप पर
* वायरल हो रहा 'टोल फ्री' बैलगाड़ी का वीडियो, जानें किन वाहनों को नहीं रोक सकता टोल का बैरियर

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
उत्तर प्रदेश : बहराइच में ट्रक की टक्‍कर से कार सवार 3 लोगों की मौत, 4 घायल
झारखंड के 1.91 लाख किसानों को राज्‍य सरकार का तोहफा, 2 लाख तक का कृषि ऋण होगा माफ
केदारनाथ में जब फुल स्पीड से नीचे की ओर भागने लगा बिन ड्राइवर का ट्रैक्टर, यात्रियों ने ऐसे बचाई जान
Next Article
केदारनाथ में जब फुल स्पीड से नीचे की ओर भागने लगा बिन ड्राइवर का ट्रैक्टर, यात्रियों ने ऐसे बचाई जान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;