Jharkhand Election Phase 5 Updates: झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में झामुमो का गढ़ माने जाने वाले संथाल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों के लिए आरंभिक आंकड़ों के अनुसार कुल 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ. शुक्रवार शाम पांच बजे मतदान का समय समाप्त होने तक विधानसभा की 16 सीटों के लिए अतिम चरण में कुल 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ है. अंतिम चरण में 236 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 40,05,287 मतदाताओं ने शाम पांच बजे तक ईवीएम मशीनों में बंद कर दिये. इन सीटों में से सात सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं और वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में इन 16 सीटों में से छह झामुमो ने और पांच भाजपा ने जीती थीं. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि अंतिम एवं पांचवें चरण के लिए शाम पांच बजे तक प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार शांतिपूर्ण ढंग से 70.87 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया है. उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे तक राजमहल विधानसभा सीट पर 67.23 प्रतिशत, बोरियो सीट पर 71.58, बरहेट सीट पर 70.07 प्रतिशत, लिट्टीपाड़ा सीट पर 70.01 प्रतिशत, पाकुड़ पर रिकार्ड 76.10, महेशपुर पर 74.81, शिकारीपाडा पर 72.50, नाला पर 78.01, जामताड़ा पर 74.77, दुमका पर 59.73, जामा पर 65.27, जरमुंडी पर 71.53 प्रतिशत, सारठ पर 75.97, पोडैयाहाट पर 69.61, गोड्डा पर 68.54 और महगामा सीट पर 67.23 प्रतिशत मतदान की खबर है.
Jharkhand Assembly Poll Updates:
रांची, 20 दिसंबर (भाषा) झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में झामुमो का गढ़ माने जाने वाले संथाल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों के लिए आरंभिक आंकड़ों के अनुसार कुल 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ. शुक्रवार शाम पांच बजे मतदान का समय समाप्त होने तक विधानसभा की 16 सीटों के लिए अतिम चरण में कुल 70.87 प्रतिशत मतदान हुआ है. अंतिम चरण में 236 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 40,05,287 मतदाताओं ने शाम पांच बजे तक ईवीएम मशीनों में बंद कर दिये. इन सीटों में से सात सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं और वर्ष 2014 के विधानसभा चुनावों में इन 16 सीटों में से छह झामुमो ने और पांच भाजपा ने जीती थीं.
Voting begins for 16 constituencies in the fifth and final phase of #JharkhandAssemblyPolls. pic.twitter.com/XBuQWypIG4
- ANI (@ANI) December 20, 2019
#JharkhandAssemblyPolls: Fifth and final phase of polling in 16 constituencies to begin at 7 am, today.
- ANI (@ANI) December 20, 2019
Jharkhand: Visuals from a polling booths in Pakur, ahead of voting for Assembly elections. Voting on 16 constituencies in the state for the fifth phase of elections will be held today. #JharkhandAssemblyPolls pic.twitter.com/M80GFuYEFJ
- ANI (@ANI) December 20, 2019