विज्ञापन
This Article is From May 21, 2023

झारखंड: हाथियों के झुंड ने 68 वर्षीय व्यक्ति को कुचल कर मार डाला

पुलिस ने बताया कि चांडिल प्रखंड के खूंटी गांव में जब यह घटना हुई तो पीड़ित शौच के लिए निकला था. मृतक की पहचान लिलकांत महतो के रूप में हुई है.

झारखंड: हाथियों के झुंड ने 68 वर्षीय व्यक्ति को कुचल कर मार डाला

सरायकेला: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में रविवार को जंगली हाथियों के झुंड ने 68 वर्षीय व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि चांडिल प्रखंड के खूंटी गांव में जब यह घटना हुई तो पीड़ित शौच के लिए निकला था. मृतक की पहचान लिलकांत महतो के रूप में हुई है.

पुलिस ने कहा कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने कहा कि हाथियों ने गांव में एक घर और खेतों में धान को भी नुकसान पहुंचाया था.

गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, बोकारो, रांची, और हजारीबाग सहित कई जिलों में  हाथियों का आंतक लोगों के बीच बना रहता है. इन जिले के कई इलाकों में हाथियों का गांव में प्रवेश करते और फसल और लोगों को क्षति पहुंचाते हैं. वहीं, झारखंड के सीमा से सटे बिहार के भी कई जिलों में हाथियों का उत्पात देखने को मिलता है.

ये भी पढे़ं:- 

यह भी पढ़ें - 

कर्नाटक जीत के बाद अब अन्य राज्यों पर कांग्रेस की नजर, नेताओं की खींचतान है परेशानी का बड़ा सबब

"यह विभाजनकारी राजनीति...": सोनिया गांधी ने कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद दिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com