Patna:
बिहार के समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र से जेडीयू सांसद महेश्वर हजारी को मोबाइल फोन से धमकी भरा एसएमएस भेजकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। हजारी ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े 4 बजे मोबाइल फोन नंबर 9162862750 से उनके मोबाइल फोन पर धमकी भरा एसएमएस प्राप्त हुआ। इसमें उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया गया है तथा 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। राशि नहीं देने पर उनके पुत्र को जान से मार देने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि इस तरह के उन्हें 4 एसएमएस भेजे गए हैं और 4 मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने को कहा गया है। हजारी ने बताया कि जिस समय उन्हें यह धमकी भरा एसएमएस प्राप्त हुआ, उस समय वह पटना के उत्तरी श्रीकृष्णापुरी मोहल्ला स्थित अपने आवास पर थे। उन्होंने बताया कि एसएमएस के बारे में राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि को उन्होंने सूचित करने के बाद इस संबंध में पटना सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। सहायक पुलिस अधीक्षक (सचिवालय) सत्यवीर सिंह ने बताया कि पुलिस इन नंबरों के बारे में पता लगा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महेश्वर हजारी, जेडीयू सांसद, रंगदारी, समस्तीपुर