विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2017

बिहारः समस्तीपुर में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या

बिहारः समस्तीपुर में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या
प्रतीकात्मक चित्र
पटना: बिहार में पत्रकारों की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को एक हिन्दी दैनिक के पत्रकार ब्रजकिशोर ब्रजेश की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इससे पूर्व भी सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन और सासाराम में धर्मेंद्र सिंह की हत्या की जा चुकी है.

पुलिस के मुताबिक, पत्रकार ब्रजकिशोर शाम को सलखनी गांव स्थित अपने पिता के चिमनी ईंट-भट्ठा गए थे, तभी एक बोलेरो पर सवार अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. पत्रकार को सात गोलियां लगीं. घटना के बाद स्थानीय पत्रकारों और लोगों में रोष है. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

गौरतलब है कि सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की पिछले साल 13 मई को अखबार के दफ्तर से घर लौटते समय कुछ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस पूरे मामले की जांच फिलहाल केंद्रीय जांच ब्यूरो कर रही है. पिछले साल 12 नवंबर को सासाराम में भी पत्रकार धर्मेद्र सिंह की हत्या कर दी गई थी.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, समस्तीपुर, पत्रकार ब्रजकिशोर ब्रजेश, पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या, सासाराम में धर्मेंद्र सिंह, Bihar, Journalist, Sasaram, Samstipur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com