विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2018

जेडीयू ने राहुल और केजरीवाल को दी तेजस्वी के विरोध प्रदर्शन से दूरी बनाने की सलाह

केसी त्यागी ने कहा- राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को मूल्य आधारित राजनीति के साथ खड़े होना चाहिए, राजद से बनानी चाहिए दूरी

जेडीयू ने राहुल और केजरीवाल को दी तेजस्वी के विरोध प्रदर्शन से दूरी बनाने की सलाह
जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली: जेडीयू ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुजफ्फरपुर आश्रय गृह बलात्कार मामलों के विरोध में शनिवार को राजद के प्रस्तावित प्रदर्शन से दूरी बनाने को कहा है.

जेडीयू ने कहा कि वे ‘‘मूल्य आधारित राजनीति’’ के लिए जाने जाते हैं जबकि लालू प्रसाद नीत पार्टी ‘‘जंगलराज और अपराधों’’ के लिए प्रसिद्ध है.

VIDEO : नीतीश ने कहा- शर्मसार हैं हम

जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने राहुल गांधी और केजरीवाल से इस प्रदर्शन से दूर रहने को कहा. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुजफ्फरपुर मामले के विरोध में शनिवार को यहां जंतर-मंतर पर धरना और कैंडल लाइट मार्च की योजना है जिसमें राहुल गांधी और केजरीवाल को भी आमंत्रित किया गया है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
JDU