UP Polls 2022: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Choudhary)ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत के अनुमान को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि सपा-आरएलडी गठबंधन, आगामी 10 मार्च को राज्य में सरकार बनाएगा. न्यूज एजेंसी ANI के साथ विशेष इंटरव्यू में जयंत चौधरी ने कहा, 'जो भी मुद्दे हम जनता के सामने उठा सकते थे, हमें किया. लोगों ने हमें वोट भी दिया है. जब तक EVM नहीं खुलती, कोई भी नतीजों के बारे में नहीं जानता. एक्जिट पोल्स की प्रक्रिया होती है. मैंने वोटिंग के दौराना किसी भी व्यक्ति को एक्जिट पोल करते हुए नहीं देखा. मैं एक्जिट पोल की इस प्रक्रिया से सहमत नहीं हूं.'
आरएलडी प्रमुख ने कहा, 'हमने चुनाव प्रचार के दौरान आम लोगों में उत्साह और दृढ़ संकल्प को देखा है. उन्होंने हमारे गठबंधन के प्रति विश्वास दिखाया है. मुझे लगता है कि सर्वेक्षण के अलग-अलग परिणाम आए हैं.' चौधरी ने एक्जिट पोल को दबाव बनाने की कोशिश करार दिया और कहा कि यह उन लोगों का मनोबल गिराता है जो यूपी में बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'इसमें कोई दो राय नहीं कि हमारा गठबंधन यूपी में इस बार सरकार बनाने जा रहा है. यह सब (exit polls) मानसिक दबाव बनाने का प्रयास है. यह उन लोगों का मनोबल गिराता है जो यूपी में बदलाव चाहते हैं. '
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए रालोद प्रमुख ने कहा, 'कुछ लोग राज्य के लिए कुछ करने के बजाय अपने चुनाव प्रचार के लिए बुलडोजर लेकर चले गए. ' एक्जिट पोल्स के अनुमानों के अनुसार, बीजेपी, यूपी में दूसरी बार सरकार बना सकती है. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी और इसी दिन नतीजे आएंगे.
- ये भी पढ़ें -
* Ukraine में Russia के टैंकों पर "Z" लिखे होने का क्या मतलब है?
* "हम आपके गुलाम हैं क्या?" पश्चिमी देशों के 22 राजदूतों की संयुक्त चिट्ठी पर भड़के पाक PM इमरान खान
* 'हम झुकेंगे नहीं': शिवसेना पदाधिकारी के घर आयकर विभाग के छापेमारी पर आदित्य ठाकरे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं