विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2015

छेड़खानी के विरोध में दो गुटों में भिड़ंत के बाद जमशेदपुर में तनाव

छेड़खानी के विरोध में दो गुटों में भिड़ंत के बाद जमशेदपुर में तनाव
जमशेदपुर में तनाव, सुरक्षा बल तैनात
जमशेदपुर: मानगो क्षेत्र में कथित छेड़छाड़ की घटना को लेकर भड़के संघर्ष के चलते कर्फ्यू लगाए जाने के एक दिन बाद सुरक्षाबलों ने शहर में आज फ्लैग मार्च किया। हालांकि हिंसा की किसी ताजा घटना की कोई खबर नहीं है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को आश्वस्त करने के लिए आज सुबह विशेषकर मानगो के प्रभावित क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।

पुलिस उपाधीक्षक पी. जसिंता करकेटा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और बीती रात से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

उन्होंने आश्वस्त किया कि स्थिति जल्द सामान्य हो जाएगी और कहा, हमारे पास अर्धसैनिक बलों सहित पर्याप्त बल हैं, जो पटना से पहले ही पहुंच चुके हैं। शहर के मानगो क्षेत्र में विगत दो दिनों में दो समुदायों के बीच हुई झड़पों के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने बीती रात शहर में और इसके बाहरी क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया था।

इस बीच, बीती रात यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उपायुक्त अमिताभ कौशल और मैथ्यू कहा कि सोमवार को कथित छेड़छाड़ की घटना को लेकर मानगो क्षेत्र में दंगा भड़कने के बाद छह प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

उन्होंने बताया कि प्राथमिकियों में आरोपी के रूप में 150 लोगों के नाम हैं और दंगे के सबंध में 103 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कौशल ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच कोल्हन मंडलायुक्त अरुण तथा उपमहानिरीक्षक आरके धान करेंगे।

उन्होंने उल्लेख किया कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता शांति बहाल करना है और कहा कि साजिशकर्ताओं के खिलाफ बहु आयामी कार्रवाई की जाएगी । इनमें से कई की पहचान पहले ही कर ली गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जमशेदपुर में तनाव, विश्‍व हिन्दू परिषद, वीएचपी, छेड़खानी का विरोध, जमशेदपुर में कर्फ्यू, Jamshedpur, Jamshedpur Clashes, Vishwa Hindu Parishad, VHP, Eve Teasing, Curfew In Jamshedpur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com