विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2015

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे खुला, जाम खत्म

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे खुला, जाम खत्म
जम्मू: भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के चलते बंद पड़ा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों के लिए वापस खोल दिया गया है और वहां फंसे वाहनों का जाम अब साफ हो गया है।

रामसू में भूस्खलन के कारण शुक्रवार को राजमार्ग बंद हो गया था, जिसकी वजह से 2000 से ज्यादा वाहन राजमार्ग के रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न स्थानों पर फंस गए थे। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों और मशीनरी ने राजमार्ग साफ कराया।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा, ‘भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलनों की सफाई के बाद राजमार्ग को वाहनों के लिए वापस खोल दिया गया।’ यह दूसरी बार है, जब राज्य में भारी बारिश के कारण राजमार्ग को बंद किया गया।

गुरुवार तड़के तीन बजे भारी बारिश के कारण राजमार्ग बंद किया गया था और अमरनाथ यात्रा को भी रोक दिया गया था। कई घंटों तक बंद रखे जाने के बाद राजमार्ग को वापस खोल दिया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारी बारिश, भूस्खलन, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, वाहन, Jammu-Srinagar National Highway, Amarnath Cave, Landslide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com