विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2021

Jammu-Kashmir: स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगे की रोशनी से जगमगाया लाल चौक

स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मी के लाल चौक पर स्थित घंटाघर को तिरंगामय कर दिया गया है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Jammu-Kashmir: स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगे की रोशनी से जगमगाया लाल चौक
Jammu-Kashmir: लाल चौक पर घंटाघर को किया गया तिरंगामय.
श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर का सुर्खियों में रहने वाला लाल चौक तिरंगे की रोशनी में जगमगा रहा है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरा लाल चौक ही तिरंगामय दिख रहा है. आर्टिकल 370 हटने के बाद इसे बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. श्रीनगर में स्थित लाल चौक के घंटाघर को लाइटों से तिरंगे के रंग में रोशन किया गया है. याद दिला दें कि यह वही लाल चौक है, जहां कभी तिरंगा फहराने पर हंगामा हो जाता था. तिरंगे में रंगे लाल चौक की तस्वीरें लोग सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे हैं. ट्विटर और फेसबुक पर लाल चौक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

श्रीनगर के मेयर ने भी लाल चौक की तस्वीरें ट्वीट की हैं. उन्होंने लाल चौक की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल चौक को तिरंगे के रंग में रोशन किया गया है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोग इस कदम की सराहना भी कर रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा, ''हमने स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल चौक स्थित घंटाघर को तिरंगे के रंग से रोशन कर दिया है. नई घड़ियां भी फिट की गई हैं. श्रीनगर नगर निगम ने बहुत अच्छा काम किया.''  

भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी लाल चौक पर घंटाघर की तिरंगे वाली तस्वीर ट्वीट की है. उन्होंने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ''वो कहते थे लाल चौक पर तिरंगा नहीं फहराने देंगे, नरेंद्र मोदी जी ने लाल चौक ही तिरंगा कर दिया.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com