जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर में आतंकियों के हमले (Terrorist Attack) में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकियों ने श्रीनगर के बेमिना इलाकों में फायरिंग की है. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. सुरक्षाबलों की ओर से लगातार फायरिंग करने वाले आतंकियों की तलाश की जा रही है. इससे पहले, 29 अक्टूबर को श्रीनगर में एक पुलिसकर्मी पर फायरिंग की गई थी, जिनका गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों के हमले में पुलिसकर्मी मोहम्मद हाफिज चाड घायल हो गए, जिनका इलाज किया जा रहा है.
कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर हमले के बारे में एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "आतंकवादियों ने हमदानिया कॉलोनी बेमिना में पुलिसकर्मी मोहम्मद हाफिज चाड पुत्र जीएच हसन चाड निवासी बेमिना पर गोलीबारी की और उन्हें घायल कर दिया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है."
मूलरूप से करनाह के रहने वाले हैं चाड#Terrorists fired upon & injured one police personnel namely Mohammad Hafiz Chad S/O Gh Hassan Chad R/O #Bemina at Hamdaniya colony Bemina. He has been shifted to hospital for treatment. Area #cordoned off. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 9, 2023
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि मोहम्मद हाफिज चाड उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह के रहने वाले हैं और वर्तमान में बेमिना में रहते हैं.
29 अक्टूबर को भी आतंकियों ने की थी वारदातबता दें कि श्रीनगर स्थित ईदगाह मैदान में 29 अक्टूबर को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के निरीक्षक मसरूर वानी को गोली मार दी थी, जिन्हें बाद में इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें :
* "सरकार को हमें नजरबंद रखने के लिए..." : J&K से अनुच्छेद-370 हटाए जाने पर SC के फैसले से पहले उमर अब्दुल्ला
* J&K का विशेष दर्जा खत्म करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनाएगा फैसला
* जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम पर न्यायालय का फैसला लंबित है, केंद्र इसमें संशोधन न करे: उमर अब्दुल्ला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं