जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से विशेष राज्य का दर्जा (Special Status) हटने के बाद श्रीनगर की जामिया मस्जिद (Jamia Masjid) को पहली बार बुधवार को नमाज के लिए खोला गया. श्रीनगर की सबसे बड़ी मस्जिद बीते अगस्त में केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त किए जाने के बाद से ही बंद थी. मुफ्ती गुलाम रसूल की अगुवाई में करीब 70 नमाजियों ने दोपहर बाद मस्जिद में नमाज अदा की. बता दें कि इस मस्जिद में करीब 30 हजार लोग एक साथ नमाज पढ़ सकते हैं.
अधिकारियों ने कहा, '136 दिन के बाद दोपहर के समय जामिया मस्जिद में जमात (सामूहिक रूप से) के साथ नमाज अदा की गई.' पांच अगस्त के बाद शहर के नौहट्टा इलाके में स्थित इस मस्जिद में पहली बार जमात के साथ नमाज अदा की गई. हालांकि इलाके से सुरक्षा पाबंदियां कुछ ही हफ्तों के बाद हटा ली गईं थीं, लेकिन स्थानीय निवासियों ने भारी संख्या में तैनात सुरक्षा बलों को हटाये जाने तक मस्जिद में नमाज अदा करने से इनकार कर दिया था. हालात में सुधार को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बलों की मौजूदगी को कम कर दिया गया था.
हालांकि मस्जिद में बीते 19 हफ्तों से जुमे की नमाज अदा नहीं की गई है, जोकि बीते 50 साल में जुमे की नमाज अदा नहीं किए जाने का सबसे लंबा अरसा है.
(इनपुट: भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं