जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के उरी सेक्टर (Uri Attack) में भारतीय सेना (Indian Army) ने 2 आतंकियों की मार गिराया. ये आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षा बलों ने आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद बरामद किया है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X घटना की पुष्टि की है. कश्मीर पुलिस ने लिखा- "भारतीय सेना ने उरी में एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम कर दिया है. फिलहाल कार्रवाई जारी है. उरी में हुई घुसपैठ रोकने की इस कार्रवाई में पाकिस्तान की तरफ कई आतंकियों के घायल होने की खबर है."
"Update from #Uri, Baramulla": Two infiltrating #terrorists neutralized by vigilant security forces. Recovered incriminating materials, arms & ammunition. Extensive search operations are on. https://t.co/ZO5lGdlYwI
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) November 15, 2023
दरअसल, ठंड के समय में बर्फबारी और कम विजिबलिटी की वजह से आतंकी पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश करते हैं. हालांकि, भारतीय जवान इन मुश्किल परिस्थियों में भी बॉर्डर पर मुस्तैद रहते हैं और इस तरह की घुसपैठ को नाकाम कर देते हैं.
इससे पहले सुरक्षाबलों ने अक्टूबर में भी एक ज्वॉइंट ऑपरेशन में उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी थी. इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. आतंकियो के मारे जाने के बाद सेना ने घटनास्थल से 2 AK सीरीज की राइफलें, 6 पिस्तौल और 4 चीन हैंड ग्रेनेड बरामद किया था.
ये भी पढ़ें:-
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 50 परिवार भारतीय सेना की मदद से सशक्त हुए
BRO ने अखनूर-पुंछ रोड पर 260 मीटर लंबी कंडी सुरंग को तोड़ने में सफलता हासिल की
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं