विज्ञापन
This Article is From May 31, 2022

कश्मीर के अवंतीपुरा में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 आतंकी, दो नागरिकों की हत्या में शामिल था एक दहशतगर्द

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच  मुठभेड़ की खबर आ रही है. पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं. इनमें से एक दहशतगर्द दो नागरिकों की हत्या में शामिल था. 

कश्मीर के अवंतीपुरा में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 आतंकी, दो नागरिकों की हत्या में शामिल था एक दहशतगर्द
मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकी
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के अवंतीपोरा (Awantipora Encounter) इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच  मुठभेड़ की खबर आ रही है. पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं. इनमें से एक दहशतगर्द दो नागरिकों की हत्या में शामिल था. मारे गए आतंकवादियों की पहचान त्राल के शाहिद राथर और शोपियां क्षेत्र के उमर यूसुफ के रूप में हुई है.

कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि आतंकवादी शाहिद अरिपाल की एक महिला शकीला और लुरगाम त्राल के एक सरकारी कर्मचारी  जाविद अहमद की हत्या में शामिल था.  पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर जोन विजय कुमार कहा कि हाल की मुठभेड़ों में, सुरक्षा बलों ने साल के पहले पांच महीनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 26 आतंकवादियों को मार गिराया है.

इसी के साथ पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि 14 आतंकवादी मसूद अजहर द्वारा स्थापित आतंकी समूह जैश से थे, जबकि 12 हाफिज सईद द्वारा स्थापित लश्कर-ए-तैयबा से थे. जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे.

VIDEO: सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड की जांच करेगी SIT,6 संदिग्ध गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: