जम्मू में एक कार्यक्रम के दौरान डांस करते हुए एक कलाकार की मंच पर ही मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि डांसर योगेश गुप्ता का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कलाकार योगेश गुप्ता गणेश उत्सव में देवी पार्वती के रूप धारण कर एक कार्यक्रम में नृत्य प्रदर्शन कर रहे हैं. नृत्य करते-करते डांसर अचानक मंच पर गिर जाता हैं. घटना जम्मू के बिश्नाह इलाके में गणेश उत्सव की है.
सूत्रों ने बताया कि प्रदर्शन देख रहे दर्शकों को लगा कि यह नृत्य प्रदर्शन का हिस्सा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि वह उठने की कोशिश करता है, कुछ डांस मूव करता है, लेकिन फिर गिर जाता है. उनके सह-कलाकार जिन्होंने भगवान शिव का रूप धारण कर रखा था, वह मंच पर आते हैं.
सूत्रों ने बताया कि योगेश गुप्ता के बेहोश होने का एहसास होने के बाद, सह-कलाकार ने उनके समूह के सदस्यों से मदद मांगी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
पिछले कुछ महीनों में देशभर से ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं.
जून महीने में सिंगर केके का कोलकाता में संगीत कार्यक्रम के दौरान कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था. वीडियो में उन्हें प्रदर्शन के दौरान "बेचैनी" की शिकायत करते हुए दिखाया गया है.
केके की मौत से कुछ दिन पहले 28 मई को केरल के अलाप्पुझा में एक संगीत समारोह में मंच पर गिरने के बाद वरिष्ठ मलयालम गायक एडवा बशीर की भी मौत हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं