जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर कर दिया है. फिलहास सर्च ऑपरेशन जारी है. कश्मीर के सोपोर इलाके में छिपे हुए आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि सोपोर के पानीपोरा इलाके में छिपे हुए आतंकवादियों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान शुरू किया.
Two #terrorists have been neutralised in #Sopore #encounter. Identification & affiliation is being ascertained. Incriminating materials, arms & ammunition recovered. Further details shall follow.@JmuKmrPolice https://t.co/ooEXp5xSOO
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) November 8, 2024
पुलिस ने एनकाउंटर पर दिया ये अपडेट
जब सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे, तो उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने जवाबी गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, "सोपोर मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. अभी उनकी पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है. आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है."
आतंकियों के खिलाफ एक्शन तेज
आतंकवादियों द्वारा किए गए कई हमलों के बाद हाल के दिनों में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में एक बुनियादी ढांचा परियोजना कंपनी के श्रमिक शिविर पर हमला करके आतंकवादियों ने सात लोगों की हत्या कर दी थी. इसके बाद 24 अक्टूबर को बारामूला जिले के गुलमर्ग के बूटा पाथरी इलाके में आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर हमला कर तीन सैनिकों और दो असैन्य पोर्टरों की हत्या कर दी थी.
गगनगीर और गुलमर्ग में हुए दो हमलों में नौ आम नागरिकों और सेना के तीन जवानों की हत्या की व्यापक रूप से निंदा की गई थी. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इन दोनों हमलों के बाद कहा कि इन हमलों में शामिल लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि नागरिकों के खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा.
सोपोर इलाका अलगाववादियों का गढ़
सोपोर इलाका पहले भी अलगाववादी भावनाओं का गढ़ रहा है और 1990 के बाद से कई वर्षों तक विभिन्न संगठनों के आतंकवादी यहां सक्रिय रहे हैं. सुरक्षा बलों ने भी आतंकवाद के खिलाफ अपनी अथक कार्रवाई जारी रखी है. हाल में हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के दौरान सोपोर में भी बड़ी संख्या में मतदान करके यहां के लोगों ने मुख्यधारा में वापसी का एक नया अध्याय शुरू किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं