जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार सेना के एक जवान की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि माचेडी-बिलावर रोड पर सुकराला देवी मंदिर के पास शुक्रवार रात यह हादसा उस समय हुआ, जब सैनिक दूरस्थ इलाके में गश्त पर थे.
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तथा सात घायल सैनिकों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनमें से एक सिपाही रामकिशोर को मृत घोषित कर दिया गया. सेना की राइजिंग स्टार कोर ने मृत सैनिक पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर उसे श्रद्धांजलि दी.
Rising Star Corps deeply regrets the unfortunate & untimely demise of #Braveheart Sep Ramkishor, while on operational duty.
— Rising Star Corps_IA (@RisingStarCorps) September 21, 2024
In this hour of grief, #IndianArmy stands in solidarity with the bereaved family & is committed to their support@prodefencejammu@westerncomd_IA@adgpi pic.twitter.com/46AFA6cQLe
कोर ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “राइजिंग स्टार कोर को ड्यूटी के दौरान बहादुर सिपाही रामकिशोर के दुर्भाग्यपूर्ण और असामयिक निधन पर गहरा अफसोस है. दुख की इस घड़ी में भारतीय सेना शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़ी है और उनकी हरसंभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है.”
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं