2020 में जामिया मिलिया विश्वविद्यालय के पास नागरिकता कानून के विरोध में फायरिंग करने वाले शूटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भड़काऊ वीडियो वायरल होने के बाद एक और विवाद खड़ा कर दिया है. युवक, जो खुद को "रामभक्त गोपाल" कहता है और वर्तमान में जमानत पर बाहर है, ने कई सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा वीडियो शेयर कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने के बाद अपने अकाउंट को प्राइवेट कर दिया है. दरअसल, पटौदी में एक 'महापंचायत' के दौरान मुस्लिम समुदाय के खिलाफ सांप्रदायिक भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार गोपाल को पिछले साल हरियाणा की एक अदालत ने जमानत दे दी थी.
Rambhakt Gopal Sharma uploaded a video on his Instagram where people in car TERRORISING young girls & kids by showing guns. The video caption reads 'Gau Raksha Dal, Mewat road, Haryana'.
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) April 24, 2022
Hello @DGPHaryana @police_haryana, #ArrestRamBhaktGopalpic.twitter.com/IhRTm3dWBm
वहीं अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि कार में युवक बैठकर जा रहा है और बंदूक की नाल बाहर की तरफ की हुई है. रास्ते में जो भी बच्चे दिखाई पड़ रहे हैं, उनकी तरफ बंदूक का इशारा कर उन्हें धमकाया जा रहा है. जिससे डरकर बच्चे भागते हुए दिख रहे हैं. वीडियो पर हिंदी में "गौ रक्षा दल, मेवात रोड, हरियाणा" शब्द लिखे गए हैं.
वहीं एक अन्य वीडियो में युवकों के एक गुट को पिस्तौल दिखाते हुए और एक युवक को एसयूवी की पिछली सीट पर जबरदस्ती बैठाने के लिए घसीटते हुए दिखाया गया है, जबकि वह युवक खुद को छुड़ाने के लिए जमीन पर लेटकर संघर्ष करता नजर आ रहा है. वीडियो को कथित तौर पर कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था, "गाय तस्कर को दूर ले जाना".
उधर, सोशल मीडिया पर इन वीडियों के शेयर होने के बाद भारी आलोचना के चलते गोपाल ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर लिया और जो लोग उस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, उनको जवाब देने के लिए उसने ट्विटर का सहारा लिया है.
जानकारी के मुताबिक युवक, जिसके इंस्टाग्राम पर 13,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उत्तर प्रदेश के जेवर का रहने वाला है और महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के बाद खुद को गोडसे 2.0 कहता है. वह नियमित रूप से भड़काऊ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करने के लिए जाना जाता है. जिसमें अक्सर निजी अंगरक्षक और हथियार शामिल होते हैं. उसके अकाउंट में कई वीडियो गौ रक्षा के बारे में हैं, जहां वह स्वयंभू गौरक्षकों के साथ दिखाई देता है और गायों को बचाने में अपनी "टीम" की उपलब्धियों की घोषणा करता है.
Jamia shooter out on bail Rambhakt Gopal uploaded this video on his instagram with caption "Taking away the cow smuggler". Men with pistols can be seen taking away a man. They have full freedom to violate law everyday and still remain free.
— Kaushik Raj (@kaushikrj6) April 24, 2022
Insta link: https://t.co/2ydAyjWY6Z pic.twitter.com/wWHImXQbFF
शूटिंग की घटना से पहले भी, उसने कट्टरपंथी दक्षिणपंथी नेताओं के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की थीं. उसने हथियारों और मैसेज की तस्वीरें भी पोस्ट कीं जैसे "शाहीन बाग, खेल खत्म" और "मैं आजादी (आजादी) दे रहा हूं". इतना ही नहीं, जामिया के छात्रों पर हमला करने से कुछ ही मिनट पहले ही वह फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग भी कर रहा था.
गौरतलब है कि गोपाल नियमित रूप से हरियाणा में विभिन्न 'हिंदू महापंचायतों' में भी विवादास्पद सांप्रदायिक टिप्पणी करता है. उसने पिछले साल हरियाणा के पटौदी में 'महापंचायत' में भारी भीड़ का नेतृत्व करने के लिए सुर्खियां बटोरी थीं, जहां कथित तौर पर घृणित और सांप्रदायिक नारे लगाए गए थे. उसे इस मामले में गिरफ्तार किया गया था और बाद में हरियाणा की एक अदालत ने उसे जमानत दे दी थी.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली: काला जठेड़ी-लारेंस बिश्नोई गैंग के पांच शूटर गिरफ्तार, कारोबारियों से रंगदारी मांगने में थे शामिल
शार्प शूटरों और दिल्ली पुलिस के बीच जबर्दस्त मुठभेड़, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बाहरी उत्तरी जिला
'मैंने जैसे ही गोली चलाई, ओवैसी ने देख लिया और...', AIMIM चीफ पर फायरिंग के आरोपी शूटर का इकबालिया बयान
गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को मारने आए शूटरों ने वकील जैसा दिखने के लिए एक महीने तक ट्रेनिंग ली थी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं