विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2016

सर्जिकल स्ट्राइक : जमात-ए-इस्लामी हिंद ने कहा- भारत को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार

सर्जिकल स्ट्राइक : जमात-ए-इस्लामी हिंद ने  कहा- भारत को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार
फाइल फोटो
नई दिल्ली: देश के प्रमुख मुस्लिम संगठन जमात-ए-इस्लामी हिंद ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई (सर्जिकल स्ट्राइक) का समर्थन करते हुए शनिवार को कहा कि भारत एक संप्रभु देश है और उसे अपनी एवं अपने लोगों की रक्षा करने का पूरा अधिकार हासिल है.

जमात प्रमुख सैयद जलालुद्दीन उमरी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, "उरी हमले में सेना के जवानों पर हमला किया गया. वह बहुत निंदनीय था. इस हमले के बाद सेना ने पीओके में यह कार्रवाई की है. किसी भी देश को अपनी हिफाजत का हक हासिल है. भारत ने भी अपनी और अपने लोगों की हिफाजत के लिए यह कदम उठाया है."

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "हमारी यह राय है कि युद्ध किसी भी समस्या का विकल्प नहीं है. युद्ध से देश की तरक्की रुकेगी. मीडिया और हम सभी लोगों को जज्बात पर काबू करना चाहिए. इतना जरूर है कि आतंकी वारदातों को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और हमें अपनी सीमा की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए."

मुस्लिम समुदाय तक पहुंचने के लिए सरकार की ओर से शुरू की गई 'प्रोग्रेस पंचायत' पहल पर उमरी ने कहा, "सरकार को इस तरह का कदम पहले ही उठाना चाहिए था. पर अब उनकी ओर से पहल हुई है तो वो अच्छी बात है. हम उम्मीद करते हैं कि इस तरह के कदमों का नतीजा मुसलमानों के विकास के तौर पर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जमात-ए-इस्लामी हिंद, पीओके, सर्जिकल स्ट्राइक, सैयद जलालुद्दीन उमरी, सर्जिकल हमला, कश्मीर मामला, प्रोग्रेस पंचायत, Jamaat-e-Islami Hind, Maulana Syed Jalaluddin Umari, Surgical Strike, Surgical Strike Across LoC, Surgical Strike At LoC, Indian Army, Pok Terrorist Camps
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com