
फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जमात प्रमुख सैयद जलालुद्दीन उमरी ने सर्जिकल स्ट्राइक का किया समर्थन
कहा कि भारत एक संप्रभु देश है और उसे अपनी हिफाजत का हक हासिल
मुस्लिम तक पहुंच बनाने के लिए 'प्रोग्रेस पंचायत' को बताया अच्छी पहल
जमात प्रमुख सैयद जलालुद्दीन उमरी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, "उरी हमले में सेना के जवानों पर हमला किया गया. वह बहुत निंदनीय था. इस हमले के बाद सेना ने पीओके में यह कार्रवाई की है. किसी भी देश को अपनी हिफाजत का हक हासिल है. भारत ने भी अपनी और अपने लोगों की हिफाजत के लिए यह कदम उठाया है."
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "हमारी यह राय है कि युद्ध किसी भी समस्या का विकल्प नहीं है. युद्ध से देश की तरक्की रुकेगी. मीडिया और हम सभी लोगों को जज्बात पर काबू करना चाहिए. इतना जरूर है कि आतंकी वारदातों को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और हमें अपनी सीमा की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए."
मुस्लिम समुदाय तक पहुंचने के लिए सरकार की ओर से शुरू की गई 'प्रोग्रेस पंचायत' पहल पर उमरी ने कहा, "सरकार को इस तरह का कदम पहले ही उठाना चाहिए था. पर अब उनकी ओर से पहल हुई है तो वो अच्छी बात है. हम उम्मीद करते हैं कि इस तरह के कदमों का नतीजा मुसलमानों के विकास के तौर पर
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जमात-ए-इस्लामी हिंद, पीओके, सर्जिकल स्ट्राइक, सैयद जलालुद्दीन उमरी, सर्जिकल हमला, कश्मीर मामला, प्रोग्रेस पंचायत, Jamaat-e-Islami Hind, Maulana Syed Jalaluddin Umari, Surgical Strike, Surgical Strike Across LoC, Surgical Strike At LoC, Indian Army, Pok Terrorist Camps