विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2012

पुराने प्यार को पाने के लिए बेरहमी से मार डाला नवविवाहिता बीवी को

जालंधर: जालंधर के कस्बा शाहकोट के एक नवविवाहित युवक ने अपने पहले प्यार को नहीं भुला पाने के चलते अपनी नई नवेली दुल्हन को बेरहमी से गला रेत कर मार डाला और खुद को भी घायल कर लूट का ड्रामा रच अस्पताल में दाखिल हो गया।

पुलिस ने महज दो ही दिन में मामले का पर्दाफाश करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। अब पछताते हुए वह युवक खुद के लिए फांसी की सज़ा की मांग कर रहा है।

जानकारी के अनुसार हरविन्द्र और मंजीत की शादी चार महीने पहले ही हुई थी। तब से लगातार हरविन्द्र तलाक की मांग कर रहा था। पुलिस के अनुसार हरविन्द्र अपनी पत्नी मंजीत से इसलिए तलाक मांग रहा था, ताकि वह अपनी पूर्व प्रेमिका बलजीत से शादी कर सके।

एकत्र जानकारी के अनुसार 17 अगस्त की रात शाहकोट के नजदीक घटी इस लूटपाट और कत्ल की घटना की बात पहले ही दिन से पुलिस के गले नहीं उतर रही थी। पुलिस के शक की सुई मृतका के पति की तरफ घूम रही थी। बस थोड़ी-सी पूछताछ में ही सारी सच्चाई सामने आ गई और कातिल पति ने पुलिस के सामने सच उगल दिया।

हरविन्द्र ने बताया कि किस तरह उसने एक दातर (हथियार) रास्ते में छिपाकर रख दिया था और मायके गई अपनी पत्नी को लाते हुए उसी जगह बाइक रोककर तलाक की मांग रखी। पत्नी के इनकार करने पर छुपी हुई दातर निकाल कर उसका काम तमाम कर दिया और खुद को भी उसी से घायल कर लूटपाट का ड्रामा रचकर अस्पताल में दाखिल हो गया।

अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि कहीं इस हत्या के लिए हरविन्द्र को बलजीत ने तो नहीं उकसाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जालंधर हत्या, पति ने पत्नी की हत्या की, प्यार के लिए पत्नी की हत्या, Wife Murdered For Love, Jalandhar Murder
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com