विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2022

जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया, "चापलूसी" को लेकर किया प्रहार

जयवीर शेरगिल कांग्रेस के सबसे युवा प्रवक्ताओं में से थे, वह कुछ समय से पार्टी की मीडिया ब्रीफिंग में नहीं दिख रहे थे

जयवीर शेरगिल एक वकील हैं और कांग्रेस के प्रमुख युवा चेहरों में से एक रहे हैं.

नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) नेता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने आज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया और एक चिट्ठी लिखकर गांधी परिवार (Gandhi Family) पर तीखा प्रहार भी किया है. शेरगिल ने पत्र में कहा है कि "पार्टी के निर्णय लेने वालों की दृष्टि अब युवाओं की आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है." जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भेजे गए इस संक्षिप्त पत्र में 'चाटुकारिता' के बारे में भी लिखा है.

उन्होंने कहा है कि, प्राथमिक कारण (त्यागपत्र देने का) यह है कि कांग्रेस में फैसले लेने वाले मौजूदा लोगों की विचारधारा और दूरदृष्टि अब युवाओं और आधुनिक भारत की आकांक्षाओं के अनुरूप नहीं है.

शेरगिल ने पत्र में लिखा है कि, "इसके अलावा, मुझे यह कहते हुए दुख होता है कि फैसले अब जनता और देश के हित के लिए नहीं लिए जाते हैं, बल्कि यह चाटुकारिता में लिप्त व्यक्तियों के स्वार्थ और निजी हितों से प्रभावित होते हैं. जमीनी हकीकत को लगातार  अनदेखा किया जा रहा है. यह कुछ ऐसी स्थिति है जिसे मैं नैतिक रूप से स्वीकार नहीं कर सकता या साथ में काम करना जारी नहीं रख सकता." 

39 वर्षीय जयवीर शेरगिल कांग्रेस के सबसे युवा प्रवक्ताओं में से थे. वह कुछ समय से पार्टी की मीडिया ब्रीफिंग में नहीं दिख रहे थे. शेरगिल वकील हैं और पार्टी के प्रमुख युवा चेहरों में से एक रहे हैं.

कांग्रेस के दो दिग्गजों गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा के अपने गृह राज्यों में पार्टी पदों से इस्तीफा देने के बाद पार्टी में इस महीने यह तीसरा इस्तीफा है. आजाद और शर्मा पार्टी के असंतुष्ट गुट "जी -23" का हिस्सा हैं. उन्होंने 2020 में सोनिया गांधी को पत्र लिखकर "पूर्णकालिक और दिखने वाले नेतृत्व" के साथ संगठन को ओवरहाल करने का आह्वान किया था.

कांग्रेस ने पिछले तीन सालों में कई नेताओं को खोया है. पार्टी में पलायन की शुरुआत ज्योतिरादित्य सिंधिया से हुई, जो अब केंद्रीय मंत्री हैं. उनके बाद यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद ने भी कांग्रेस छोड़ दी थी. इस साल पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार, आरपीएन सिंह और कपिल सिब्बल ने पार्टी छोड़ दी.

क्या कांग्रेस सिर्फ गांधी परिवार तक ही सीमित है? : बोले पार्टी के दिग्गज नेता आनंद शर्मा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com