
राजस्थान की राजधानी जयपुर के जामडोली इलाके में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. इससे गुस्साए लोगों ने जयपुर-आगरा हाईवे को जाम कर दिया और पुलिस से जमकर धक्का-मुक्की की. प्रदर्शनकारियों ने दुकानों पर पथराव भी किया, जिससे कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. हालात को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिये हल्का बल प्रयोग किया गया. दुस्साहसी हमलावरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर हमले की जिम्मेदारी भी ली.
मृतक की पहचान 22 वर्षीय विपिन नायक उर्फ विक्की के रूप में हुई है जो जामडोली की कच्ची बस्ती का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक आरोपी अनस खान उर्फ शूटर अपने साथियों के साथ तीन बाइकों पर सवार होकर आया और अंधेरे में विपिन को बुलाकर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। घायल विपिन को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके शरीर पर 14 चाकू के घाव पाए गए हैं। हत्या के विरोध में बड़ी संख्या में लोग जामडोली थाने के पास जमा हो गए और आगरा रोड जाम करने का प्रयास किया। भीड़ की मांग थी कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, जामडोली थानाधिकारी को निलंबित किया जाए और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो.
इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने पथराव किया और ट्रैफिक को करीब 45 मिनट तक बाधित कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए बल प्रयोग किया। एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी अनस ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वीडियो डाला था और लिखा था कि आज बदला पूरा हुआ। यह वीडियो कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया गया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं जिसमें अनस अपने साथियों के साथ घटनास्थल के पास बाइक पर दिखाई दे रहा है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर अनस सहित 8–9 युवकों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज किया है चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है अनस और अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक विपिन किराने की दुकान पर काम करता था और आरोपी अनस से उसकी पुरानी रंजिश थी. एक माह पहले दोनों के बीच सुलह हुई थी लेकिन हाल ही में फिर विवाद हो गया था, फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं